Girls Get Emotional With Teacher: किसी भी स्कूल के टीचर्स की सेवानिवृत्ति या ट्रांसफर पर विदाई समारोह होना आम बात है. लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में हाल ही में एक शिक्षिका दीपिका पंड्या की सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई को देखकर हर कोई भावुक हो गया.
पंड्या को रिटायरमेंट पर दी गई विदाई पार्टी में उनके स्टूडेंट फूट फूटकर रोए. भावुक हुए छात्र और छात्राएं उनकी गोद में लेट गए. टीचर ने भी सभी के सिर पर हाथ रखकर मां की भांति सहलाकर उनकी आंखों के आंसू पोंछे. रिपोर्ट- लवली वाधवा एवं आकाश सेठिया.
बीमारी के बाद आ गई है कमजोरी तो ये 5 फूड खाये , नस-नस में भर जाएगी ताकत
स्टूडेंट से लगाव इस कदर
दीपिका पंड्या राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से खूंटा गालिया बांसवाड़ा से हाल ही में सेवानिवृत हुई हैं. उनका सभी स्टूडेंट से लगाव इस कदर था कि उनकी विदाई वे सभी छोटे बच्चों की तरह रो पड़े.
- Advertisement -
Girls Get Emotional With Teacher: दीपिका पंड्या भी बेहद भावुक हो गईं
स्टूडेंट्स का प्यार देखकर दीपिका पंड्या भी बेहद भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. गुरु और शिष्यों का यह प्रेम देखकर वहां मौजूद स्टाफ भी अपने आंसू रोक नहीं सका. दीपिका पंड्या की विदाई का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
सीनियर स्कूल में फर्स्ट ग्रेड टीचर पद से सेवानिवृत्त हुईं दीपिका पंड्या ने बताया कि वे बीते छह साल से इस स्कूल में कार्यरत रही हैं. स्कूल में कई बरसों से सेकंड ग्रेड का कोई शिक्षक नहीं था. हाल ही में दो टीचर्स ने ज्वॉइन किया है.
सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 100KM, लॉन्च हो चुका है ये धाकड़ Electric Scooter
Girls Get Emotional With Teacher: पहला लक्ष्य स्टूडेंट्स को हमेशा
बकौल पंड्या टीचर लाइन में आने के बाद उनका पहला लक्ष्य स्टूडेंट्स को हमेशा खुश देखना और रखना रहा है. यह बात उन्होंने अपने पिताजी से सीखी थी. उनका कहना है कि वे हमेशा से बच्चों को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखती हैं.
- Advertisement -
दीपिका पंड्या ने बताया कि उन्होंने 38 साल के करियर में इस स्कूल में बिताए गए 6 साल कभी नहीं भूल सकती. उन्हें फिर कभी मौका मिला तो वे इसी स्कूल में आना पसंद करेंग