22 Year Old American Girl Claimed: अमेरिका की 22 वर्षीय लड़की ने दावा किया की उसे पानी से एलर्जी है. अगर वह लकड़ी नहा लेती है तो उसे इसके बाद होती है भारी तख्लीफ. शरीर पर लाल दाने उभर आते हैं जिससे होता है होता है असहनीय दर्द. बताया जाता है कि दुनिया में ऐसे केवल 37 मामले ही सामने आए हैं. यह एक लाइलाज बीमारी है.
दुनिया में लोगों को कई तरह की एलर्जी हो जाती है. किसी को धूल-मिट्टी से, तो किसी को इत्र से तो किसी को मेकअप किट से एलर्जी होती है. लेकिन ये क्या पानी से एलर्जी होने के बारे में सुना है.
शायद नही सुना होगा. अमेरिका के साउथ कैरोलिना की एक लड़की ऐसी ही रेयर मेडिकल कंडीशन से जूझ रही है. लड़की का दावा है कि अगर वह नहा ले, तो उसे काफी तकलीफ सहनी पड़ती है. शरीर पर लाल दाने उभर आते हैं, उस पर असहनीय दर्द अलग.
जन विश्वास रैली में नीतीश कुमार पर खूब बरसे तेजस्वी यादव, इधर चला मैं उधर चला फिसल गया
- Advertisement -
nypost के अनुसार
22 वर्षीय लॉरेन मोंटेफुस्को को एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया (Aquagenic Urticaria) हुआ है, जो चर्मरोग ही हैं. लेकिन यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि अब तक केवल 37 मामले ही सामने आए हैं. लॉरेन ने बताया कि अगर उन्होंने गलती से भी नहा लिया या पानी के संपर्क में आ गईं, तो लगभग एक घंटे तक पूरे शरीर में खुजली होती रहती है.
जान गंवाकर विजय दे गया चार लोगों को नई जिंदगी, अस्पताल में था भर्ती
22 Year Old American Girl Claimed: यही नहीं, लॉरेन का कहना है
कि शरीर से निकलने वाला पसीना भी उनके लिए जानलेवा जैसा है. क्योंकि, जहां भी पसीना आता है वहां लाल चकत्ते पड़ जाते हैं और यह बेहद दर्दनाक स्थिति होती है.
शादीशुदा भाभी संग इश्क लड़ाना पड़ा भारी, एक बार लेकर भागा था, अंत में तीन टुकड़ों में मिली लाश
लॉरेन ने बताया कि
एक युवा महिला के रूप में उनका जीना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा, मैं शरीर खुजलाने से बचने की तमाम कोशिश करती हूं, पर खुद को रोक नहीं पाती. ऐसा लगता है मानो खुजली मेरी त्वचा की गहराई में है. उन्होंने कहा कि इस दर्द से निपटने का फिलहाल कोई तरीका नहीं है.
- Advertisement -
22 Year Old American Girl Claimed: 12 साल की थी जब ये बीमारी हो गई थी
उन्हें यह बीमारी हो गई. इसके बाद तकलीफ बढ़ती चली गई. 15 की उम्र में उन्हें पहली बार डॉक्टर को दिखाया गया, तब जाकर पता चला कि वह एक्वाजेनिक अर्टिकेरिया नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित हैं. चूंकि, इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है, इसलिए लॉरेज जितना हो सके पानी से दूर ही रहने की कोशिश करती हैं.
हालांकि, बिना नहाए कोई इंसान कितने दिन रह सकता है. इसलिए लॉरेन बॉडी वाइप्स का इस्तेमाल करती हैं, ताकि हाईजीन भी मेंटेन रहे और कम से कम तकलीफ हो. उनके मुताबिक, कपड़े भी जल्द बदलने पड़ते हैं क्योंकि कपड़ों की रगड़ से भी चकत्ते उभर आते हैं