29May Gold Price: मई के महीने में जहां आसमान से आग बरस रही है, वहीं दूसरी ओर सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में आग लग गई है. पिछले दो दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल का दौर देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में बुधवार (29 मई) को सर्राफा बाजार खुलते ही सोने की कीमत में फिर उछाल आया. सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया. वहीं अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में भी आसमानी उछाल देखने को मिला है. बुधवार को चांदी 3500 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई है.
बुधवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 73 हजार के पार पहुंच गई. बाजार में सोने का भाव 73050 रुपये था। 28 मई को इसका भाव 72830 रुपये था। इसके अलावा अगर 22 कैरेट सोने की बात करें तो बुधवार को इसके भाव में 200 रुपये का उछाल आने के बाद अब इसका भाव 67000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 28 मई को इसका भाव 66800 रुपये था।
किचन में रखी सूजी में नहीं लगेंगे कीड़े, आज ही आजमाएं शेफ पंकज का तरीका
29May Gold Price: 18 कैरेट के भाव में 160 रुपये का इजाफा
बुधवार को सर्राफा बाजार में 18 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी देखने को मिली। बाजार खुलने के
साथ ही 18 कैरेट सोने का भाव 160 रुपये बढ़कर 54830 रुपये हो गया। वहीं, 28 मई को
इसका भाव 54670 रुपये था। आपको बता दें कि टैक्स और एक्साइज ड्यूटी के कारण
सोने और चांदी के भाव में हर दिन उतार-चढ़ाव होता रहता है। और बढ़ सकती है
कीमत वाराणसी के सर्राफा व्यापारी विश्वजीत वर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार
में सोने की बढ़ती कीमतों का असर स्थानीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है। मई महीने में जिस तरह से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है, उससे उम्मीद है कि भविष्य में इसकी कीमत में थोड़ी और बढ़ोतरी हो सकती है।
Health Tips: नौतपा के कहर से बचाएंगी ये चीजें: इन फलों-सब्जियों के सेवन से बनी रहेगी शरीर में ठंडक
चांदी में रिकॉर्ड उछाल
बुधवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में रिकॉर्ड उछाल दर्ज किया गया।
सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही चांदी 3500 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। जिसके बाद
इसकी कीमत 96600 रुपये हो गई है। 28 मई को इसकी कीमत 93100 रुपये थी।
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में चांदी की कीमत में 5100 रुपये का उछाल आया है।