Medicine Red Strip: आज कल लोग डॉक्टर से सलाह लिए बिना दवाई का सेवन करते है. कई बार सही इलाज और सही दवा लेने के बाद आराम नहीं मिलता,जिससे उसकी तवियत और ज्यादा ख़राब हो जाती है।
पवन ने मोनालिसा को बाहों में लेकर किया ये काम
स्वास्थय मंत्रालय ने दिया एक अच्छा सन्देश
जिसमें बताया गया है कि डॉक्टर की सलाह लिए बिना आपको दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहिए,जिम्मेदार बने और बिना डॉक्टर की सलाह लाल पट्टी वाली पत्ते का सेवन न करे,जिस दवाई के पत्ते में लाल पट्टी होती है उन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना कभी नहीं लेना चाहिए।
- Advertisement -
कुछ दवाईया जैसे कि एंटीबायोटिक्स की पत्ते पर एक वही लाल पट्टी होती है इसका अर्थ यह होता है कि इन दवाईयो को केवल डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए ताकि उनके स्वास्थय पर कोई हानि न पहुंचे।
खुद रहे अविवाहित लेकिन करवाया सैकंडो जरुरतमंदो का विवाह
Medicine Red Strip: दवाईयो के पैकेट पर क्यों होती है ये लाल पट्टी
अगर आपने कभी गौर किया हो तो कई दवाई के पत्तों के पीछे एक लाल रंग की पट्टी बनी होती है। इस लाल रंग की पट्टी का मतलब जानते हो, अगर आप सोच रहे हो कि एक डिज़ायन होता है तो आप बिकुल गलत हो, बल्कि इसके पीछे एक कास राज छिपा है.
Komal Rangili ने स्टेज पर कमरतोड़ लटके-झटकों और कमरतोड़ परफॉर्मेंस, देख लोगो के हो गए रोगकाटे खड़े
WHO के अनुसार
WHO के अनुसार जिस दवाई के पैकेट के पीछे लाल रंग की पट्टी होती है। इन दवाइयों एंटीबायोटिक्स नींद,मूड स्विंग या डिप्रेशन के तोर पर होती है