Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम की दिव्या पाहुजा की हत्या के केस में फरार आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी गये है.
हरियाणा के गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गड़ौली की महिला मित्र रही गुरुग्राम की दिव्या पाहुजा की हत्या के केस में फरार आरोपी बलराज गिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.
बलराज गिल को हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है. वो विदेश भागने की फिराक में था. बलराज गिल पर आरोप है कि वो दिव्या पाहुजा का शव बीएमडब्ल्यूए कार में लेकर गया था. कार तो पटियाला बस स्टैंड से मिल गई है., लेकिन दिव्या के शव का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. पुलिस को उम्मीद है कि बलराज गिल से पूछताछ में से सारी हकीकत सामने आ जाएगी.
जनवरी माह से बुजुर्गों को मिलेगी 3000 प्रतिमाह पेंशन : कबीरपंथी
- Advertisement -
Divya Pahuja Murder Case: कार तो पटियाला बस स्टैंड से मिल गई
बलदेव नगर गुरुग्राम की रहने वाली दिव्या पाहुजा की हत्या कर उसके शव को बीएमडब्ल्यूए कार से ले जाया गया था. इस मामले में मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सेक्टर-14 में केस दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा इस केस में हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अभिजीत सहित हेमराज, ओमप्रकाश व मेघा नामक युवती को गिरफ्तार किया जा चुका है.
पीपीएफ अकाउंट में कम से कम 500 जमा कराना क्यों हैं जरूरी!
बलराज गिल पर आरोप
आरोपी बलराज गिल व रवि बंगा फरार थे, जिनकी तलाश में पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था. यहीं नहीं दिव्या पाहुजा के शव की जानकारी देने के लिए 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया है.
इसी दौरान पुलिस ने आरोपी बलराज गिल को बंगाल के हावड़ा हवाई अड्डे के पास से गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है.
धनिष्ठा नक्षत्र के साथ सिद्धि योग का संयोग, सिंह और वृश्चिक समेत कुछ राशियों के मिलेगा फायदा
- Advertisement -
Divya Pahuja Murder Case: पुलिस ला रही है आरोपी को गुरुग्राम
बलराज गिल की गिरफ्तारी के बाद अब दिव्या पाहुजा के शव की तलाश पूरी हो सकती है.संभावना है कि बलराज गिल से शव के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. अब तक की सूचना में यही जानकारी मिली है कि बलराज गिल और रवि बंगा ही बीएमडब्ल्यूडी कार में दिव्या के शव को लेकर गए थे.
हत्यारोपी होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने के लिए उन्हें 10 लाख रुपये दिए थे. वे रात 11 बजे बीएमडब्ल्यू कार में शव लेकर गए थे. पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि दिव्या पाहुजा के शव को भाखड़ा नहर में फेंक दिया हो.