Petrol-Diesel: तेल कंपनियों ने आज लोहड़ी के दिन भी भारत के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार आज फिर एक बार राष्ट्रीय स्तर पर Petrol-Diesel की कीमत में स्थिरता दर्ज की गई है।
इसके तहत सभी प्रमुख महानगरों से लेकर लखनऊ, नोएडा, पटना व जयपुर जैसे शहरों में ईंधन के रेट स्थिर हैं। ऐसे में आइए हम आपको महानगरों से लेकर शहरों तक के लिए जारी हुए ईंधन के ताजा रेट की जानकारी देते हैं।
रविवार 14 जनवरी को शतभिषा नक्षत्र के साथ रवि योग का संयोग बना
महानगरों में Petrol-Diesel के ताजा रेट
तेल कंपनियों द्वारा जारी किए Petrol-Diesel के ताजा रेट के अनुसार आज फिर एक बार महानगरों में ईंधन की कीमत में स्थिरता देखने को मिली है। इसमे कोलकाता के साथ नई दिल्ली व मुंबई जैसे महानगर शामिल हैं।
- Advertisement -
पत्नी ने पति को रिलेशन बनाने से किया इंकार तो पहुंचा मामला कोर्ट!
महानगर पेट्रोल डीजल
नई दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
- Advertisement -
चेन्नई 102.86 रुपये 94.24 रुपये
लोहड़ी पर शहनाज गिल ने दिखाया, अपना पटोला लुक, लोहड़ी के रंग में डूबती दिखीं पंजाब की ‘कटरीना कैफ’
शहरों में Petrol-Diesel के ताजा रेट
तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए ईंधन के ताजा रेट के अनुसार भारत के ज्यादातर शहरों में Petrol-Diesel की कीमत में स्थिरता दर्ज की गई है। ऐसे में आइए हम आपको सभी प्रमुख शहरों में जारी किए गए पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट की जानकारी देते हैं।
- Advertisement -
शहर पेट्रोल डीजल
रांची 99.84 रुपये 94.65 रुपये
हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये
लखनऊ 96.56 रुपये 89.75 रुपये
पटना 107.30 रुपये 94.09 रुपये
नोएडा 96.64 रुपये 89.82 रुपये
चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
गुरुग्राम 96.77 रुपये 89.65 रुपये
जयपुर 108.48 रुपये 93.72 रुपये
Petrol-Diesel: कच्चे तेल की कीमत
अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत को लेकर बता दें कि आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 78.32 डॉलर प्रति बैरल तो
वहीं WTI क्रूड ऑयल 72.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।