2000 Quintals Of Flowers: अयोध्या में 16 जनवरी से शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का रविवार 21 जनवरी को छठवां दिन है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गईं। अब 23 जनवरी तक सिर्फ प्राण प्रतिष्ठा में बुलाए गए मेहमानों को ही पास दिखाकर एंट्री मिलेगी।
उधर, अयोध्या को 2000 क्विंटल फूलों से सजाया जा रहा है। आज शाम की आरती के बाद अनुष्ठान पूरे हो जाएंगे
वहीं, आज शाम को रामलला की पुरानी प्रतिमा (रामलला विराजमान, जिनकी पूजा हो रही है) को राम मंदिर ले जाया जाएगा। रामलला के साथ उनके तीनों भाई, हनुमान और शालिग्राम भी रहेंगे।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7072123697641770″ crossorigin=”anonymous”>प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या आएंगे। वे यहां चार घंटे रुकेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को अयोध्या आने की चर्चाएं थीं।
- Advertisement -
हाइलाइट्स
21 जनवरी को रामलला की प्रतिमा का मध्याधिवास किया जाएगा। शाम को भगवान को शैय्याधिवास समेत 12 निवास कराए जाएंगे।
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुबह 10 बजे से ‘मंगल ध्वनि’ बजाई जाएगी। विभिन्न राज्यों से आए कलाकार 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र बजाएंगे। यह कार्यक्रम 2 घंटे चलेगा।
ये एक जानलेवा वायरस, मस्से से लेकर प्राइवेट पार्ट में बनाता है कैंसर, डॉक्टर से जाने बचाव के उपाय
2000 Quintals Of Flowers: कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, छावनी बनी अयोध्या
कल यानी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई VVIP मौजूद रहेंगे। इसको लेकर अयोध्या में चाक-चौबंद सुरक्षा की गई है। रामनगरी को एक तरह से छावनी बना दिया गया है।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7072123697641770″ crossorigin=”anonymous”>शनिवार 20 जनवरी की रात से ही जिले समेत अयोध्या धाम की सीमाएं सील कर दी गईं। बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा एजेंसियों ने प्रधानमंत्री समेत अन्य अतिथियों के गुजरने वाले मार्ग पर बने मकानों का वैरिफिकेशन किया है। कार्यक्रम के दौरान छतों पर भी सशस्त्र जवान मुस्तैद रहेंगे। बिना पास के एंट्री नहीं मिल रही है। अयोध्या में आज (21 जनवरी) को 55 देशों के 100 VIP पहुंचेंगे।
- Advertisement -
Pawan Singh की हैवानियत को लेकर तोड़ी चुप्पी, Akshara singh
प्राण प्रतिष्ठा के लिए गोवा के सभी कसीनो ने टाइमिंग बदली
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर गोवा के सभी कसीनो ने सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक गेमिंग बंद रखने का फैसला किया है।
मंदिर के हर स्तंभ पर फूल लगाए
मंदिर के अंदर ऐसा कोई स्तंभ नहीं है, जिसे फूलों से न सजाया गया हो। राम मंदिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है।
- Advertisement -
प्राण प्रतिष्ठा के दिव्य अनुष्ठान जारी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुए थे। 19 जनवरी को अरणि से प्रकट अग्नि की नवकुंडों में स्थापना हुई, फिर हवन, वेदपारायण, रामायणपारायण हुआ।
script async src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-7072123697641770″ crossorigin=”anonymous”>20 जनवरी को नित्य पूजन, हवन, पारायण के साथ शर्कराधिवास, फलाधिवास, प्रासाद का 81 कलशों में स्थित विविध औषधियुक्त जल से स्नपन, प्रासाद का अधिवासन, पिण्डिका अधिवासन, पुष्पाधिवास हुआ।
आज बना ऐसा दुर्लभ संयोग, इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत, होगा मुनाफा ही मुनाफा
जिन रामलला की अभी पूजा हो रही, वो पहली बार राम मंदिर जाएंगे
2000 Quintals Of Flowers: फूलों से सजावट के बाद बढ़ी राम मंदिर की भव्यता
फूलों से सजे राम मंदिर की भव्यता कई गुना बढ़ गई है। मंदिर को पीले, गुलाबी, सफेद, लाल, नीले फूलों से सजाया गया है।
जयपुर के कलाकार ने पेंसिल की नोंक पर श्रीराम की मूर्ति बनाई
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक मूर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर श्रीराम की मूर्ति बनाई है। वह कहते हैं कि इसे पूरा करने में मुझे 5 दिन लगे। इसकी ऊंचाई सिर्फ 1.3 सेमी है।
यह दुनिया की सबसे छोटी मूर्ति है। मैं इसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को उपहार में दूंगा। इसे श्री राम संग्रहालय में जगह दिलाने की कोशिश करूंगा।’
ये एक जानलेवा वायरस, मस्से से लेकर प्राइवेट पार्ट में बनाता है कैंसर, डॉक्टर से जाने बचाव के उपाय
अयोध्या में 6 टेंट सिटी, एक दिन का किराया 10 हजार रुपए
अयोध्या में साधु-संतों के लिए 6 से ज्यादा टेंट सिटी बनाई गई हैं। ब्रह्म कुंड के पास निर्मित प्राइवेट टेंट सिटी के कमरे फाइव स्टार सुविधाएं हैं। इसमें एसी रूम, अटैच लग्जरी बाथरूम और शानदार डाइनिंग हॉल है।
मैनेजर नितिन यादव बताते हैं कि इस टेंट सिटी में 30 रूम बनाए गए। इसका किराया 10,000 से शुरू है। रूम में सारी फाइव स्टार जैसी सुविधाएं दे रखी हैं। मेहमानों के लिए यहां रोज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, इसके लिए मंच बनाया है।
NSG, SPG और पैरामिलिट्री फोर्स के 150 जवान तैनात किए गए हैं। परिसर के हर कोने पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिनकी वार रूम से मॉनिटरिंग हो रही है।
UP प्रभारी के आते ही बदल गई सूरत, साफ किया फाइव स्टार कल्चर
2000 Quintals Of Flowers: 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाबल 24 घंटे नजर रख रहे, महिला कमांडो भी तैनात
अयोध्या में यूपी पुलिस के 25 हजार से अधिक पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा जिम्मा संभालेंगे। वीआईपी अतिथियों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले 300 जवान पहली बार सूट-बूट में दिखाई देंगे।
हमेशा खाकी वर्दी में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली पुलिस पहली बार अयोध्या में समारोह में बदली नजर आएगी। वीआईपी ड्यूटी के दौरान ये गहरा नीला कोट, आसमानी नीली शर्ट और ग्रे रंग की पैंट पहनेंगे। आरएएफ की महिला कमांडो भी तैनात की गई हैं।
NSG, SPG और पैरामिलिट्री फोर्स के 150 जवान तैनात किए गए हैं। परिसर के हर कोने पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिनकी वार रूम से मॉनिटरिंग हो रही है।
रामलला की मूर्ति के लिए वैज्ञानिकों ने बनाया मस्तक ‘सूर्य तिलक’?
2000 Quintals Of Flowers: अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका बोली- यह दूसरी दिवाली
राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह पर अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन कहती हैं, ‘रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह लगभग दूसरी दिवाली जैसा लगता है। मैं दिवाली (22 जनवरी को) मनाने जा रही हूं। मुझे दुख है कि मैं समारोह के लिए शारीरिक रूप से भारत में नहीं रहूंगी, लेकिन मैं निश्चित रूप से इसका जश्न मनाऊंगा। इस समारोह के बारे में सबसे खूबसूरत बात यह है कि यह एक ऐसा क्षण है जहां सभी लोग जश्न मनाने के लिए एक साथ आएंगे और यही है आस्था की सुंदरता।’