Chief Minister Stay In Karnal: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल प्रवास के दौरान हमले में घायल पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सुखीजा से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने सुखीजा का हालचाल जाना और एसपी शशांक कुमार सावन से पूरे मामले की जानकारी ली और पूछा-क्या घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कैमरा था? एसपी ने सीएम को अपडेट देते हुए बताया कि जहां पर हमला हुआ,
वहां पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था, लेकिन अशोक सुखीजा ने एफआईआर में छह हमलावरों के नाम लिखवाए थे, जिसमें से दो को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और दो आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले में गंभीरता से जांच जारी है।
असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब खेती से कमा रहा 7 लाख रुपये से ज्यादा
सुखीजा ने बताया कि
सीएम ने फिर अशोक सुखीजा से बातचीत की। सीएम ने पूछा-क्या युवकों का झगड़ा आपस में था? जिस पर सुखीजा ने पूरे मामले से सीएम को अवगत करवाया। सुखीजा ने बताया कि मेरे पास सेक्टर 14 में कृष्णा मंदिर के पंडित जी का कॉल आया था कि दूसरे पंडित का बेटा उसके साथ मारपीट कर रहा है और गाली गलौच भी कर रहा है।
- Advertisement -
मैने वहां पहुंचने से पहले ही सेक्टर-13 पुलिस चौकी में कॉल कर दिया था। जब मैं मंदिर के बाहर पहुंचा तो वहां पर 8-10 लड़के डंडे व बिंडो के साथ खड़े थे। मैने कहां कि भई मुझे फोटो लेने दो, मैने अपना मोबाइल निकाला तो एक युवक ने मेरे ऊपर बाइक चढ़ा दी। पहली बार मेरे पैर पर बाइक चढ़ी। दोबारा से बाइक घुमकर आई।
मैने बचने की कोशिश की। युवक बाइक से उतरे और मेरे सिर में बिंडे से वार किया। मेरा मोबाइल गिर गया था, जिसे हमलावर ही उठाकर ले गए। बीच बचाव लोगों ने किया और अस्पताल में भर्ती करवाया। लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया था,जिसे पुलिस के हवाले कर दिया था।
चेहरे पर टमाटर को ऐसे लगाने से दूर होंगे दाग-धब्बे, कुछ ही दिन में फेस पर आएगी चमक
Chief Minister Stay In Karnal: सीएम को बताया कि
मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने सीएम को बताया कि रात को ही हमने एसपी साहब को कॉल किया था। रात को ही आरोपियों को डिटेन कर लिया गया था। तुरंत कार्रवाई की गई, एप्लिकेशन थाने में दे दी गई थी।
वहीं जगमोहन आनंद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अशाेक सुखीजा पर कुछ शरारती तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। उस बात को कांग्रेस नेताओं ने रक्षा सुरक्षा से जोड़कर उसको हाइप देने का काम किया।
- Advertisement -
मतलब किसी के सुख दुख में शामिल न होना और उसको इस तरह से हाइप देना ही विपक्ष का काम है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां के विधायक भी है और सीएम अपने प्रिय कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष से मिलने के लिए आए थे। एसपी साहब को सीएम ने रात को ही काल किया था। उनका आज करनाल में प्रवास था और वे अशाेक सुखीजा से मिलने पहुंचे है।