Paytm Users: अगर आप भी पेटीएम यूजर है तो आपको तगड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि आपको फास्टैग समेत इन बंपर सुविधाओं का लाभ नहीं मिलेगा। आरबीआई ने पेटीएम से जुड़ी कई पाबंधियां लगा दी है।
मॉडर्न जमाने में हर कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना पसंद किया जाता है, जिसे लोगों का खूब सपोर्ट मिलता है। अगर आप पेटीएम का यूज कर रहे हैं तो फिर यह खबर बड़े ही काम की साबित होगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने बुधवार को Paytm पेमेंट बैंक लिमिटेड को बड़ा झटका दिया है। आरबीआी ने बड़ा झटका देते हुए कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। केंद्रीय बैंक ने इसकी जानकारी प्रेस रिलीज जारी दर दी है। आरबीआई के अनुसार, एक्सटर्नल ऑडिटर्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड ने बैंक के दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है।
मार्च 2022 में केंद्रीय बैंक ने PPBL को नए ग्राहकों को जोड़ने से मना कर दिया था। बैंक ने PPBL से नए ग्राहक जोड़ने पर तुरंत रोक लगाने की बात कही थी।इसके साथ ही जांच में पाया गया है कि पेटीएम में इसका पालन नहीं किया है। क्रेंद्रीय बैंक की तरफ से अब PPBL पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का काम किया है।
Paytm Users: जानिए सामान्य यूजर पर क्या पड़ेगा असर
रिजर्व बैंक ऑफर इंडिया के इन दिशा-निर्देशोंके बाद कई यूजर्स को चिंता सता रही है कि उनके Paytm अकाउंट का क्या होने वाला है। इसके साथ ही थोड़े सरल भाषा में आसानी से समझने की जरूरत होगी। इसमें अगर आपका अकाउंट ही पेटीएम बैंक में है, तो निश्चित रूप से ये आपके लिए थोड़ी चिंता वाली बात होगी।
- Advertisement -
इसके साथ ही RBI ने आदेश दिया है कि ग्राहक अपने पैसे बिना किसी रोकटोक के पेटीएम बैंक से निकालने का काम कर सकते हैं। अगर आप पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। 31 जनवरी तक अपना KYC अपडेट नहीं किया होगा, तो भी आप Paytm FasTAG वैसे ही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
इसके साथ ही बैंक से कोई EMI या स्टेटमेंट पेंडिंग है, तो बेहतर होगा कि आप उसे जल्द क्लियर कराने की जरूत होगी। आपपेटीएम बैंक खाते में कोई भी ट्रांसेक्शन करने का काम नहीं कर पाएंगे। ना ही आप कोई टॉप-अप कर पाएंगे, गिफ्ट कार्ड भी सेंड नहीं कर पाएंगे और ना ही पेटीएम वॉलेट रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही इस्तेमाल UPI पेमेंट के कर सकते हैं। आपका अकाउंट दूसरे बैंक में होना जरूरी है, ना कि पेटीएम बैंक में।
इस तारीख तक है मौका
नए नियमों के अनुसार, 29 फरवरी के बाद यह लागू किए जाएंगे। इसके बाद ग्राहक किसी Paytm ग्राहक के अकाउंट, वॉलेट, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट, FasTags, NCMC कार्ड में ना तो कोई डिपॉजिट होगा ना ही क्रेडिट ट्रांजेक्शन हो पाएगा।