Bareilly Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बरेली में दूल्हे की लग्न चढ़ाई के दौरान दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. दूल्हा पक्ष शादी कार्यक्रम की तैयारी में जुटा रहा. जब मामले का खुलासा हुआ तो दोनों पक्ष में हड़कंप मच गया.
दूल्हा पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस से की. थाने में दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता करवा दिया गया. वहीं, दुल्हन के परिजन लड़की को तलाशने में लगे हुए हैं
सरकार ने Jammu-Kashmir के विकास के लिए लिया संकल्प’, Jammu में PM Modi के सम्बोधन की बड़ी बातें
दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि
शादी से पहले ही दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. वह अभी तक अपने घर वापस नहीं लौटी है. दुल्हन के परिवार वालों का कहना है कि वह रिश्तेदारी और जगह-जगह उसकी तलाश कर रहे हैं
- Advertisement -
अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है, और ना ही मोबाइल पर कॉल लग रही है. वहीं, दूसरी ओर दूल्हा पक्ष ने शादी की पूरी तैयारी कर रखी थी
Israeli में रोटी का इंतजार कर रहे लोगों पर बरसाई गोलियां…
Bareilly Uttar Pradesh: दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार
मामला बरेली जिले के थाना हाफिजगंज के एक गांव का है. यहां 28 फरवरी को बारात आनी थी. इससे पहले ही दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. दुल्हन फरार होने से घर में कोहराम मच गया
परिजनों ने उसे तलाशने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिली. परिजन उसकी तलाश में रिश्तेदारियों और अन्य जगह पर लगे रहे. दुल्हन की कोई खबर न मिलने से उन्होंने इसकी जानकारी दूल्हा पक्ष को दी
खेत में नलकूप लगाने के लिए मिल रहे 40 हजार रुपये, यहां आवेदन करें किसान
- Advertisement -
Bareilly Uttar Pradesh: 28 फरवरी को जानी थी बारात
दूल्हा के पिता ने बताया कि उनके बेटे का रिश्ता हाफिजगंज के एक गांव की लड़की से हुआ था. 28 फरवरी को बारात लेकर जाना था. 27 फरवरी को उनके घर दुल्हन पक्ष के परिजन आकर लग्न चढ़ाई का कार्यक्रम करने वाले थे. घर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमान भी आ चुके थे. दावत भी तैयार हो चुकी थी. घर में खुशियां का माहौल बना हुआ था