Income Tax 20 Teams: आए दिन इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के मामले सामने आते रहते है. हाल ही में फिर एक ऐसा छापेमारी का मामला सामने आया है. जिसमें नयागंज बंशीधर तंबाकू कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की 20 टीमों ने छापेमारी की है. इस रेड में 60 करोड़ की गाड़ियां करोड़ो का कैश बरामद किया गया है तो आइए जानते है पूरा मामला…
Kim Kardashian: शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें इंटरनेट पर मच गई सनसनी
Income Tax 20 Teams: मालिक के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची इनकम टैक्स टीम
बंशीधर तंबाकू कंपनी (Banshidhar Tobacco Company) के मालिक के आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची इनकम टैक्स की टीम (income tax team) की आंखें उस समय चौंधिया गईं, जब करोड़ों रुपये की गाड़ियां एक लाइन से खड़ी थीं.
इनकम टैक्स की टीम यूपी, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में आयकर विभाग की जब टीम पहुंची तो दिल्ली स्थित आवास पर करीब 60 करोड़ रुपये की गाड़ियां थीं, जिनमें रोल्स-रॉयस फैंटम सहित कई गाड़ियां मौजूद थीं.
विदेशी गर्ल्स का रेट ज्यादा, यहां लगती है लड़कियों की बोली
- Advertisement -
नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर तंबाकू के यहां आयकर अधिकारी अभी भी लगातार जांच कर रहे हैं. आयकर विभाग की 15 से 20 टीम के 100 से ज्यादा कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा दिल्ली, मुंबई और गुजरात सहित 20 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. भारी पुलिस सुरक्षा की मौजूदगी में कार्रवाई (Action in the presence of police protection) हो रही है.
Neha Malik ने कैमरे के सामने खुलआम फ्लॉन्ट किया अपना सेक्सी बॉडी, ग्लैमरस अवतार से बढ़ाया टेम्प्रेचर
अरबों की टर्नओवर वाली तंबाकू कंपनी
अरबों की टर्नओवर वाली तंबाकू कंपनी (tobacco company) महज 20 से 25 करोड़ का कारोबार ही बिल पर्चे में दिखा रही थी. सूत्रों के मुताबिक जांच समाप्त होने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है. आर्यनगर निवासी कंपनी मालिक ने अब अपना कारोबार कानपुर से समेट लिया है और दिल्ली में रहने लगे हैं. कंपनी का कारखाना (company factory) अहमदाबाद में है. कंपनी के खातों और रिटर्न की निगरानी आयकर विभाग की तरफ से पिछले कई महीनों से किया जा रहा था.