Nafe Singh Rathi: हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के 3 हत्यारों की हरियाणा पुलिस ने फोटो जारी की। आशीष, दीपक उर्फ नकुल सांगवान और अतुल उर्फ बाबा नांगलोई की सूचना देने वाले को पुलिस ने एक-एक लाख रुपए देने का ऐलान किया। वहीं हत्याकांड में यूज हुई कार रेवाड़ी जंक्शन की कार पार्किंग से बरामद हुई। एसपी अर्पित जैन ने इसकी पुष्टि की।
क्या दोबारा जन्म लेंगे सिद्धू मूसेवाला? 58 की उम्र में प्रेग्नेट सिद्धू की मां
रेवाड़ी GRP थाना प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन के बिल्कुल बगल वाली पार्किंग में ये कार 25 फरवरी की रात ही खड़ी की गई थी। आरोपियों ने पार्किंग की पर्ची भी कटवाई हुई है। कार को झज्जर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी उसी रात रेवाड़ी जंक्शन से किसी ट्रेन में सवार होकर फरार हुए है। पुलिस की टीमें स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगी हुई है।
जानें भारत में कहां हैं सोने की खान, कैसे निकले सोने से बनते हैं जेवर
- Advertisement -
उधर, झज्जर के SP अर्पित जैन ने बताया कि नफे सिंह राठी के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। वहीं हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में अलग-अलग जगह छापेमारी जारी है।
Nafe Singh Rathi: कत्ल वाले दिन उस पर स्कूटी का नंबर
नफे सिंह राठी की हत्या में शूटरों की इस्तेमाल की गई कार फरीदाबाद की थी। हालांकि कत्ल वाले दिन उस पर स्कूटी का नंबर लगा हुआ था। पुलिस कार मालिक की तलाश में पहले विष्णु नाम के युवक के घर पहुंची। उसने कहा कि ये कार उसके भाई नीरज ने खरीदी थी। हालांकि उनका नीरज से कोई वास्ता नहीं, उसे बेदखल कर रखा है।
जानिए कितनी रह सकती है कटऑफ,CET ग्रुप डी के पेपर में इतने नंबर लेने पर मिलेगी नौकरी
विष्णु ने रोहतक पुलिस और बहादुरगढ़ एसटीएफ को यह भी कहा कि उसके भाई ने कार की किश्तें नहीं भरी और उसे 2021 में तरुण नागर को बेच दी। तरुण ने इसे गाजियाबाद के इमरान को बेची। पुलिस इमरान के घर पहुंची तो उसने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद के मोनू को यह कार बेच चुका है। पुलिस उसके घर पहुंची तो मोनू फरार मिला। मोनू गाड़ियों की सेल-परचेज का काम करता है।
- Advertisement -
यहां चल रही है असली सेल, 20 हजार रुपये से भी कम में मिल रहा iPhone 14
रेलवे फाटक पर गोली मारकर हत्या कर दी
25 फरवरी को नफे सिंह राठी और उनके कार्यकर्ता जयकिशन की बहादुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद परिवार ने भी जान का खतरा बताया था। नफे सिंह राठी के परिवार ने बहादुरगढ़ से BJP के पूर्व MLA नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, कमल राठी, सतीश नंबरदार, गौरव, राहुल के अलावा बिरेंद्र राठी, संदीप, राजपाल शर्मा के अलावा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
देखें फीचर्स और कीमत, TVS ने लॉन्च किया धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर
- Advertisement -
Nafe Singh Rathi: हत्या की जिम्मेदारी
नफे सिंह राठी की हत्या के 3 दिन बाद 28 फरवरी को गैंगस्टर कपिल उर्फ नंदू ने इसकी जिम्मेदारी ली। इसको लेकर उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट के साथ गैंगस्टर ने एक फोटो भी डाली। जिसमें राठी गैंगस्टर मंजीत महाल के साथ नजर आ रहे हैं। नंदू ने लिखा कि राठी की हत्या मैंने करवाई। महाल से दोस्ती के कारण राठी को मारा। इस पोस्ट को लेकर हरियाणा पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। नंदू अभी UK में छिपा हुआ है। वहीं से वह गैंग को ऑपरेट कर रहा है।