Delhi CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान रविवार को लुधियाना में स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत करेंगे। वहीं अमृतसर में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। दोनों नेता शनिवार को ही लुधियाना पहुंच चुके हैं।
मोबाइल पर ऐसा क्या देख रहे थे ट्रेन ड्राइवर, खड़ी रेलगाड़ी को मारी टक्कर, 14 लोगों की हुई मौत
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम को लुधियाना पहुंचे। रविवार यानी आज दोनों सीएम लुधियाना के कुछ चुनिंदा उद्यमियों से मुलाकात करेंगे और स्कूल ऑफ एमिनेंस का शुभारंभ करेंगे।
वहीं, सरकार-व्यापार मिलनी के तहत अमृतसर के व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। इस व्यापार मिलनी के दौरान यहां व्यापारियों व उद्योगपतियों की मुश्किलें सुन उनका मौके पर हल किया जाएगा।
- Advertisement -
देर रात गए ससुर बहु के साथ कर रहा था ये काम, फिर जो हुआ जान कर हैरान रह जाएंगे
Delhi CM Arvind Kejriwal: चलते कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए
स्थानीय ताज होटल में होने वाली इस मिलनी के चलते कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। दोनों चुनावी मुद्दे पर बैठक भी करेंगे। बैठक के बाद संसदीय चुनाव के तहत उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लग सकती है।
विशेषकर अमृतसर संसदीय सीट के लिए प्रत्याशी के नाम को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है। उधर, व्यापरियों के संगठन ने भी अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए लिखित ज्ञापन तैयार किया है।
मोबाइल पर ऐसा क्या देख रहे थे ट्रेन ड्राइवर, खड़ी रेलगाड़ी को मारी टक्कर, 14 लोगों की हुई मौत
Delhi CM Arvind Kejriwal: ये हैं व्यापारियों की मांगें
व्यापारियों की मांगों में विशेष पैकेज के तहत बिजली की दरों में कटौती, ओटीएस स्कीम का सरलीकरण, पट्टी-मक्खू रेल ट्रेक सेवा शुरू करना, लोन के लिए ब्याज दर में कटौती, टेक्सटाइल इंडस्ट्री के कल्याण के लिए टेक्सटाइल पार्क की स्थापना, स्क्रू इंडस्ट्री को विशेष राहत देने,
- Advertisement -
टेक्सटाइल पर सब्सिडी प्रदान करने एवं रेडीमेड गारमेंट्स कारोबारियों के लिए बीमा की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने की मांग रखेंगे। कारोबारियों में पंजाब की बिगड़ी कानून-व्यवस्था को लेकर भी चिंता है। वे बिगड़ी कानून-व्यवस्था में सुधार लाकर कारोबारियों को बेहतर माहौल प्रदान करने की मांग भी सरकार से करेंगे।