Recruited In Police: पुलिस में घोड़ों का भर्ती होना कोई अजीब नही लगता। भारत ही नहीं, दुनिया के कई अन्य देशों में भी घोडे को पुलिस में भर्ती किया जाता है और इसे अजब गजब कारनामे करवाएं जाते है .
ब्रिटेन में एक ऐसे घोड़े को भर्ती किया गया, जिसने आते ही अपने देश में इतिहास रच दिया. वो जिस पुलिस फोर्स में शामिल हुआ है, उसके 50 साल के इतिहास में, इतना ऊंचा घोड़ा (6 feet tall horse Britain) कभी भर्ती नहीं हुआ था. ये इतना ऊंचा है कि इसकी हाइट देखकर सभी हैरान हो जाते है।
ग्रेटर मैंचेस्टर पुलिस (Greater Manchester Police) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पुलिस के टैक्टिकल माउंटेड यूनिट (Tactical Mounted Unit) में ट्रूपर (Trooper) नाम के एक घोड़े को शामिल किया गया है.
घोड़ा का पहले नाम जोई था, पर माउंटेड यूनिट के रिवाज के अनुसार, हर नए घोड़े को भर्ती करने के बाद अलग नाम दिया जाता है, इसलिए इसे मशहूर लेखक चार्ल्स डिकेन्स की नॉवेल के किरदार के नाम पर ट्रूपर नाम दिया गया है. ये 10 साल का शायर घोड़ा है. ग्रेटर मैंचेस्टर पुलिस में इससे पहले, इतना बड़ा दूसरा कोई घोड़ा नहीं रहा है. ट्रूपर की हाइट 6 फीट 2 इंच (कंधे से लेकर जमीन तक की दूरी) है.
- Advertisement -
राम मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम के पास पहुंचा अनोखा पक्षी, वीडियो हुआ वायरल
Recruited In Police: घोड़ा का नाम है ट्रूपर
घोड़े के इतने लंबे कद की वजह से, विभाग को घोड़ों के अस्तबल में बदलाव करना पड़ा और ट्रूपर के लिए एक अलग अस्तबल डिजाइन करना पड़ा.
इसके ऊपर रखी काठी को भी बड़ा बनवाना पड़ा. पर घोड़े की ताकत सिर्फ उसका ऊंचा कद और गठीला बदन नहीं, एक और चीज है. वो ये कि खाना खाने के बाद ये घोड़ा बदबूदार गैस निकालता है, जो इतनी बुरी होती है कि कोई वहीं अगर मौजूद हो तो उसका दम ही घुट जाए.
ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा
ज्यादा खाना खाता है घोड़ा
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार फोर्स के ट्रेनर एलिस्टर हंस्टोन ने कहा कि ये घोड़ा बहुत बड़ा है और ये खाना भी बहुत ज्यादा खाता है. वो इतनी ज्यादा और तीव्र गैस निकालता है कि उसे टैक्टिकल माउंटेड यूनिट में ‘विंडी’ (तूफान) नाम दे दिया गया है.