Air Hostess Stayed In Hotel Room: जब भी आप होटल के किसी कमरे में रूकी तो हो जाए सावधान, कही आप भी न हो जाए खुफिया कैमरे के शिकार। घुमने के लिए जब जाते है तो होटलों की जरूरत भी पड़ती है. पर होटलों से जुड़े क्राइम को देखते हुए, लोग अब कमरे बुक करने से डरने लगे हैं.
कई बार होटल कर्मी जुर्म से जुड़े होते हैं और कमरों में या फिर बाथरूम में खुफिया कैमरे लगा देते हैं, जिससे मेहमानों के प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड (Hidden Camera In Hotel Rooms) कर लें.
ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा
आज तक वायरल होता रहता है
इस तरह वो बाद में उन्हें पैसों के लिए ब्लैकमेल करते हैं, या फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. एक एयर होस्टेस के साथ भी हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ, जिसके बाद सभी जानकर हैरान हो गए. इस एयर होस्टेस को अपने कमरे में लगे एसी के वेंट में लाइट जलती नजर आई. जब उसने ध्यान से देखा तो उसके होश उड़ गए.
- Advertisement -
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर @nik.alisa नाम की एक एयर होस्टेस का अकाउंट है, जिसने 2021 में एक वीडियो पोस्ट किया था. ये वीडियो उस वक्त काफी चर्चा में आया था और आज तक वायरल होता रहता है. @NikitaNikAziz नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर भी इस वीडियो को पोस्ट किया गया था. अलिसा मलेशियन एयरलाइन्स में काम करती हैं.
मुकेश – नीता अंबानी ने अपने बेटे की प्री-वेडिंग में बांधा समां, ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ पर किया डांस
Air Hostess Stayed In Hotel Room: एयर होस्टेस के साथ हुई शॉकिंग घटना
वो अक्सर अपनी नौकरी से जुड़ी परेशानियों और चुनौतियों के बारे में वीडियो बनाती हैं और लोगों को बताती हैं. 2021 में उन्होंने जो वीडियो बनाया था, वो एक कोरियन फ्लाइट के हॉल्ट के वक्त होटल में रुकने के अनुभव के बारे में था. अलिसा अगली फ्लाइट से पहले कोरिया के एक होटल में रुकी हुई थी. तभी उनकी नजर कमरे में लगे एसी के अंदर चमक रही लाइट पर गई जो जल-बुझ रही थी.
थाईलैंड के द्वारा उठाए गए भारत के चावल निर्यात का मुद्दा, क्या होगा भारत पर असर
एसी में जल रही थी लाइट
कमरे के एसी के अंदर से लाल लाइट नजर आ रही है. ये बात उसे अजीब लगी क्योंकि ऐसी के अंदर ऐसा नहीं होता है. अलिसा ने इसका वीडियो बनाया. अलिसा को शक हुआ कि एसी के अंदर खुफिया कैमरा लगाया गया है.
- Advertisement -
फटाफट अलिसा ने होटल वालों को कॉल किया और पुलिस को भी वहां बुला लिया. जब टीम वहां पहुंची तो उन्होंने एसी में जल रही लाइट की जांच की. एसी के अंदर से जो निकला, वो काफी हैरान करने वाला था.
ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा
Air Hostess Stayed In Hotel Room: एसी के अंदर छुपा रखा था कैमरा
ये बात तय हो गई कि एसी के अंदर कैमरा छुपा हुआ हैं. ये एक सीसीटीवी कैमरा था. अलिसा ने होटल वालों पर एक्शन लिया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. होटल वालों ने सफाई दी कि कैमरा वहां गलती से लगा था, उनका कोई गलत मकसद नहीं था.
- Advertisement -
उनका कहना था कि अगर कैमरे छुपाए जाते, तो वो सीक्रेट वाले होते, जिसमें लाइट ना लगती. महिला का वीडियो काफी वायरल हुआ था. उस वक्त लोगों ने टिप्पणी में यही कहा था कि कोरिया में ऐसे मामले सामने आते रहते हैं.