History of First Human Kiss: शोध की बात की जाए तो हर विषय पर होते रहते है. क्योंकि शोध इतिहास के सच से पर्दा उठते है. शोध की कड़ी में वैज्ञानिकों ने एक विषय पर रिसर्च किया जिससे हर कोई भली भांति परिचित है.
दरअसल, वैज्ञानिकों ने किस पर रिसर्च किया है. किस के बारे में हर शख्स जानता होगा. ये शब्द आज की युवा पीढ़ी की जुबा पर रहता है. हालाकि विदेशों में किस करना आम बात है लेकिन भारत में अभी इस पर अंकुश है या फिर छिप कर करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की जीत से भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा
इंसान ने कितने साल पहले किया था किस
किस का इतिहास कितना पुराना है. इस बात को लेकर वैज्ञानिकों ने शोध में बड़ा खुलासा किया है. शोध में बात सामने आई है कि इंसानों ने वर्तमान समय से 4500 साल पहले सबसे पहला किस किया था. इससे पहले पहले किस को लेकर कहा जाता था कि इंसानों ने सबसे पहले किस 3500 साल पहले किया था.
- Advertisement -
अनियंत्रित कैब रजबाहे नहर में जा गिरी, तीन युवकों की मौत, पढ़े पूरी खबर
History of First Human Kiss: मेसोपोटामिया सभ्यता में हुई थी पहली किस
नई रिसर्च जर्नल साइंस में प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया है कि इंसानों की पहली किस मध्य पूर्व के किसी स्थान पर हुई थी. जो सबूत मिले हैं उसके अनुसार इंसानों की पहली किस मेसोपोटामिया समाज के प्रारंभ में हुई थी.
विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता कही जाने वाली मेसोपोटामिया के प्रारंभ में ही किस की शुरुआत हो चुकी थी. उस दौरान यहां किस संस्कृति का एक हिस्सा हुआ करता था.
पुलिस में भर्ती हुआ 6 फीट का घोड़ा, हाइट देख दंग रह जाते है लोग
मुंह के छाले फैलने के पीछे किस
वैज्ञानिकों ने पहले किस के बारे में प्रमाण देते हुए बताया मुंह में जो छाले होते हैं. संभव है कि छालों की बीमारी फैलने के पीछे का कारण चुंबन (Kiss) करना हो सकता है.
- Advertisement -
इससे पहले जो शोध हुए उसमें ये कहा गया था भारत में करीब 1500 ईसा पूर्व में इंसानों ने पहली बार किस किया था. लेकिन नए अध्ययन इस बात का सबूत देते हैं कि इंसानों के बीच पहली किस मध्य पूर्व (इराक और ईरान जैसे देश) में हुई थी. वो भी करीब 4500 साल पहले.