Unique Farewell: रिटायमेंट के बाद लोग अपनी एक नई जिंदगी की शुरुआत करते है. कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश में भी हुआ. बुरहानपुर में एक कर्मचारी को ऐसी अनोखी रिटायमेंट पार्टी दी गई कि लोग देखते ही रह गए. कर्मचारी की अनोखी विदाई में विभाग का स्टाफ शामिल हुआ.
ऐसे शरीर की बनावट वाली औरतें पति को हाथ से नहीं जाने देती धोखा देने का मौका
इस दौरान विनय पुनिवाला काफी खुश दिखाई दिए
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर शहर की सड़कों पर बग्घी में बुजुर्ग पति और पत्नी की अनूठी बारात निकली. इस दौरान बड़ी संख्या में बैंड बाजे पर लोग थिरकने लगे. नातचे-गाते बारातियों को देखकर बुजुर्ग पति पत्नी भावुक भी हो गए.
उनकी आंखों से आंसू छलक आए. बुजुर्ग दंपत्ति दूल्हा दुल्हन की तरह सजे हुए थे. बग्घी की शाही सवारी करके शहर की सड़कों पर बारात भी निकाली गई. इस दौरान गाजे बाजे के साथ बाराती जमकर झूमे.
- Advertisement -
सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 100KM, लॉन्च हो चुका है ये धाकड़ Electric Scooter
Unique Farewell: उन्हें अनोखी रिटायमेंट पार्टी दी
दरअसल, यह शादी की बारात नहीं बल्कि शासकीय सेवा से विदा होने की बारात थी, जो बुरहानपुर के बिजली विभाग कार्यालय ने अपने कर्मचारी के विदाई में निकाली थी. 39 साल से बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी विनय पुनीवाला जब रिटायर्ड हुए.
तो बिजली विभाग ने उन्हें ससम्मान विदाई दी. रिटायर्ड बिजलीकर्मी और उनकी पत्नी को दूल्हा दुल्हन की तरह सजाया गया. बग्घी बुलाकर बारात निकाली और इस बरात में बिजली विभाग के कर्मचारी खुद बाराती बनकर गाजे बाजे पर जमकर नाचे.
सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 100KM, लॉन्च हो चुका है ये धाकड़ Electric Scooter
बिजली कर्मी विनय पुनिवाला ने कहा
कि विभाग में ईमानदारी और विनम्रता से काम करने का फल है जो पूरा विभाग मिलजुलकर विदाई दे रहा है. अब आगे का जीवन परिवार और बच्चो के लिए समर्पित रहेगा.
- Advertisement -
मध्य प्रदेश विद्युत विभाग में कार्यरत विनय पुनिवाला ने बतौर बाबू 39 साल तक विभाग में नौकरी की थी. इस दौरान उनका व्यवहार काफी अच्छा था. इस वजह से विभाग ने उन्हें अनोखी रिटायमेंट पार्टी दी.
अचानक मौसम ने लिया यू टर्न, तेज आंधी- बारिश के साथ गिरेंगे ओले
Unique Farewell: विद्युत मंडल के अधिकारी ने कहा कि
उनके लिए बग्गी सजाई गई. विनय पुनिवाला और उनकी पत्नी को दूल्हा-दुल्हन की तरह शादी अंदाज में ऑफिस से घर के लिए रवाना किया गया. इस अनोखी विदाई में विभाग के कर्मचारी और अधिकारी बाराती बने थे. इस दौरान विनय पुनिवाला काफी खुश दिखाई दिए.
- Advertisement -
विद्युत मंडल के अधिकारी ने कहा कि विनय ने 39 साल नौकरी की है. वे हमेशा विभाग के प्रति ईमानदार रहे हैं. इस दौरान उनका व्यवहार काफी अच्छा था. इस वजह से उनसे एक तरह का पारिवारिक संबंध बन गया था. उनके रिटायर होने पर उन्हें हंसी-खुशी विदा किया गया है