Fridge: खाने और पीने के सामान को खराब ना हो इसलिए उसे हम फ्रिज में रखते है ताकि वो खराब न हो, लेकिन हमें ये नही पता कि फ्रिज को कितने नंबर पर रखना चाहिए ताकि हमारा खाना खराब न हो। अब ठंड का मौसम लगभग जा रहा है और धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने वाली है. ऐसे में अगर आप भी कंफ्यूज़ रहते हैं कि फ्रिज को कौन से टेम्प्रेचर पर सेट किया जाए तो हम आपकी मदद करते हैं.
Fridge: फ्रिज के टाइप के हिसाब से 1 से 9 या 1 से 7 तक का होता है नंबर
कई रेफ्रिजरेटर में एक तापमान सेटिंग डायल होता है जिसमें फ्रिज के टाइप के हिसाब से 1 से 9 या 1 से 7 तक का नंबर होता है. सबसे तेज ठंड की सेटिंग के लिए 7 या 9 और सबसे कम संख्या यानी कि 1 फ्रिज की गर्म सेटिंग है.
आमतौर पर ठंड की सेटिंग नंबर पर बेस्ड होती है और संख्या जितनी ज्यादा होगी टेम्प्रेचर उतना ही ज्यादा ठंडा होगा. अगर आपका फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं हो रहा है, तो डायल पर नंबर को बढ़ा दें. इसी तरह, अगर फ्रिज में तापमान बहुत ठंडा है तो डायल के नंबर को कम कर दें.
- Advertisement -
टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए इसे 6-7 तक रखना ज़रूरी
अभी मौसम न बहुत ठंडा और न ही बहुत गर्म है इसलिए इसे न ही हाई पर रखना सही होगा और न ही बहुत लो पर ठीक रहेगा. इसलिए इस समय फ्रिज के डायल को मीडियम यानी कि 4 या फिर 5 नंबर पर रखा जा सकता है. वहीं जब तेज गर्मी पड़ने लग जाए तो फ्रिज के अंदर के टेम्प्रेचर को मेंटेन रखने के लिए इसे 6-7 तक रखना ज़रूरी हो जाता है.
Fridge: सर्दियों में कई लोग फ्रिज को बिलकुल कर देते हैं बंद
सर्दियों में कई लोग फ्रिज को बिलकुल बंद कर देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. तब भी इसे 2 या 3 पर नंबर पर चलाया जा सकता है. इसके अलावा यही टेम्प्रेचर बरसात के मौसम में भी रखा जाना चाहिए. अगर फ्रिज को सही नंबर पर सेट न किया जाए तो इसमें रखा सामान खराब हो सकता है.
सभी को लगता है कि फ्रिज को एकदम तेज यानी कि एकदम ठंडे टेम्प्रेचर पर रखेंगे तो कूलिंग से खाना एकदम फ्रेश रहेगा. लेकिन ऐसा नहीं है, क्योंकि आपने कभी ये भी देखा होगा कि तेज कूलिंग से खाने पर बर्फ की लेयर आ जाती है और खाना खराब हो जाता है.