Ayodhya Dham Bus Service: उत्तर प्रदेश अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने के लिए अब घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के लिए इन जिलों से सीधी बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है चलिए जानते हैं खबर को विस्तार से…
रूक गई थी दिल की धड़कन, फिर 50 मिनट बाद जिंदा हो गया व्यक्ति, देखते ही दंगरह गए डॉक्टर…
Ayodhya Dham Bus Service: लोगों को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी
कासगंज जनपद से अयोध्या धाम प्रभु राम लला के दर्शनों के लिए लोगों को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। रोडवेज विभाग ने सहूलियत देते हुए तीर्थनगरी सोरों से अयोध्या धाम के लिए बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
- Advertisement -
अजब चोर की अनौखी कहानी, घोड़ा चुरा कर भवन के थर्ड फ्लोर पर छिपा दिया, यू हुआ खुलासा
इसको लेकर अलीगढ़ परिक्षेत्र से रूट चार्ट एवं समय सारिणी जारी की गई है। 545 किमी लंबे सफर को रोडवेज बस द्वारा लखनऊ होते हुए महज सवा 14 घंटे में पूरा किया जाएगा। लोगों में खुशी है।
अलीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय से जारी की गई सूची के तहत आगामी 11 मार्च से सोरों से अयोध्या धाम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी। कासगंज डिपो की रोडवेज बस सोरों से सुबह पौने आठ बजे रवाना होगी।
इंसान ने पहली बार करीब 4500 साल पहले किया था किस, रिसर्च में हुआ खुलासा
बस विभिन्न क्षेत्रों से गुजरेगी
कासगंज से आठ बजकर पांच मिनट पर एटा के लिए रवाना हो जाएगी, यह बस विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए शाम पौने छह बजे और छह बजे लखनऊ से गुजरते हुए आगे के लिए रवाना होगी।
- Advertisement -
रोडवेज विभाग की इस बस को शुरू किए जाने के बाद लखनऊ आने-जाने के लिए भी लोगों को साधन मिलेगा। जनपद से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा की जानकारी पर लोग खुश हैं।
बता दें कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने करीब दस दिन पूर्व एआरएम रोडवेज ओमप्रकाश चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा था।
उसी ज्ञापन के बाद एआरएम ने पहल की और क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त जानकारी साझा की है।
- Advertisement -
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आसनसोल का सियासी मैदान क्यों छोड़ा ? जानें
ज्ञापन पर पहल कर बस सेवा शुरू किए जाने की घोषणा पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अलीगढ़ मण्डल प्रभारी नवल कुलश्रेष्ठ ने खुशी जताई है।
बता दें कि श्री राम से जुड़ा रहस्य कासगंज जिले के रामछितौनी अजर सोरों में भी पाया गया है। यहां भगवान श्री राम के पूर्वज ही नहीं जन्मे थे,
बल्कि उनके पुत्रों का भी जन्म जिले की धरा पर हुआ था। यहां रघुनाथ जी और सीताराम मंदिर बना हुआ है। यह मंदिर पौराणिक है। इन मंदिरों में उनकी प्रतिमाएं विराजमान हैं।