Kia Seltosalso Made Hyundai Creta Sweat: अगर आप भी नई चमचमाती कार खरीदना चाहते है तो आपका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। आज हम आपको लिए Kia की एक ऐसी बिदांस कार के बारे में बताने जा रहे है
जिसमें हुंडई क्रेटा के भी पसीने छुटा दिए। इस कार को खरीदने के लिए लोग टूट पड़े है।
सेगमेंट में किआ सेल्टोस भी काफी पॉपुलर
हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है. इसके साथ ही, सेगमेंट में किआ सेल्टोस भी काफी पॉपुलर हो गई है.
- Advertisement -
अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस की बिक्री में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अक्टूबर 2023 में हुंडई क्रेटा की 13,077 यूनिट्स बिकी हैं. जो अक्टूबर 2022 में हुई 11,880 यूनिट्स की बिक्री से 10% ज्यादा है. वहीं, किआ सेल्टोस की 12,362 यूनिट्स बिकी हैं, जो अक्टूबर 2022 में हुई 9,777 यूनिट्स की बिक्री से 26% ज्यादा है.
24 कैरेट सोने की कीमतें हुई सातवें आसमान पार, फटाफट जानें गोल्ड के ताजा भाव
यह अंतर पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है
यानी, अक्टूबर 2023 में सेल्टोस के मुकाबले क्रेटा की बिक्री ज्यादा हुई है लेकिन दोनों कारों की बिक्री में अंतर केवल 695 यूनिट का रहा है. यह अंतर पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. खासकर, जबसे किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च हुआ है.
तब से इसकी बिक्री में अच्छा उछाल देखा जा रहा है. दरअसल, 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में बहुत से फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे ग्राहक इसकी ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं. हालांकि, दोनों कारें (सेल्टोस और क्रेटा) एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं.
आपने कभी नहीं देखी होगी ऐसी विदाई, लिपटकर रो पड़ी लड़कियां, भावुक हुई मैडम ने मां की तरह सहलाया
- Advertisement -
Kia Seltosalso Made Hyundai Creta Sweat: किआ सेल्टोस के बारे में
इसकी प्राइस रेंज 10.90 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें आठ मोनोटोन, दो ड्यूल टोन और एक मैट कलर ऑप्शन आता है. यह 5 सीटर एसयूवी तीन इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर पेट्रोल (115पीएस/144एनएम), 1.5-लीटर डीजल (116पीएस/250एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल (160पीएस/253एनएम) में उपलब्ध है.
इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स, टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स तथा और डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड आईएमटी का ऑप्शन आता है.
इसमें इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सेटअप है, जिसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट शामिल है. इसके अलावा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ. हेडअप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर,
- Advertisement -
एम्बिएंट लाइटिंग और एलईडी साउंड मूड लाइटिंग आदि फीचर्स हैं. इसमें छह एयरबैग, ईएससी, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस के 17 फीचर्स भी मिलते हैं.