Eye Examination: ऐलनाबाद (विनोद चौधरी) ग्राम पंचायत मोजू की ढाणी में बुधवार को आंखों निशुल्क कैंप लगाया गया। गांव में पहली बार निशुल्क आखों का कैंप लगाया गया। आपको बता दें कि यह निशुल्क आंखों का कैंप समाजसेवी कप्तान मोनू बेनीवाल के सौजन्य से लगाया गया। कैंप में लगभग 500 मरीजों को जांच को गई। 255 लोगों को चश्मा वितरण की गई और 34 लोगों का ऑपरेशन होंगे। और कैंप में चश्मा, दवाईयां निशुल्क वितरण की गई। जिन मरीजों के ऑपरेशन होने हैं उनको गांव से बस के द्वारा ले कर और ऑपरेशन होने के बाद वापस गांव में छोड़ा जाएगा और डॉक्टर?? की टीम द्वारा रूटीन चेकिंग की जाएगी। इस मौके पर
Eye Examination: ग्राम पंचायत में आंखों का निशुल्क कैंप लगा करके बहुत अच्छा कार्य किया
आए हुए ग्रामीण ने भामाशाह कप्तान मीनू बेनीवाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि हर ग्राम पंचायत में आंखों का निशुल्क कैंप लगा करके बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है इससे पहले कभी किसी ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया कि गांव- गांव में जाकर की निशुल्क आंखों का कैंप लगाकर लोगों को सुविधा मिले । इस बलराम कांसनिया, सुभाष बेनीवाल, वाइस चेयरमैन पवन सिहाग, सरपंच अकिरानी, गुरदेव सिंह, कुलदीप सिंह, विनोद गुर्जर, रजत बीडीसी मेंबर , रामकुमार गोदारा, भारत सिंह, पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह, पूर्व सरपंच कृष्ण लाल, पत्रकार विक्रम इंदौरा, रामकुमार गोदारा जिला पार्षद, एवं काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Meenu Beniwal के सौजन्य से निःशुल्क आँखों के शिविर लगा करके 155 लोगों के करवाएं ऑपरेशन- Advertisement -
Eye Examination: बहुत अच्छा कार्य कर रहे
जिन लोगों के ऑपरेशन (Operation) करवाए गए हैं उन लोगों को हर ग्राम पंचायत से भामाशाह समाजसेवी कप्तान मीनू बेनीवाल की टीम के सदस्य द्वारा लेकर आते हैं और ऑपरेशन होने के बाद वापस अपने घरों में छोड़कर के आते हैं। टीम कप्तान मीनू बेनीवाल के सदस्य द्वारा लगातार देखभाल की जाएगी। जिन लोगों के ऑपरेशन हुए हैं उन्होंने बताया कि भामाशाह जादूगर कैप्टन मीनू बेनीवाल (Captain Beniwal) बहुत अच्छे काम कर रहे हैं।
करनाल लोकसभा से मनोहर लाल को मिला टिकट, सिरसा से अशोक तंवर प्रत्याशी, सुनीता दुग्गल का काटा पत्ता