Rally and Hoarding: कलायत विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक दलों के लिए जनसभा, रैली, होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाने हेतू स्थान निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलायत विधानसभा क्षेत्र 2 लाख 12 हजार 731 मतदाता हैं.
जिसमें 1 लाख 13 हजार 34 पुरूष व 99 हजार 695 महिला मतदाता हैं। वहीं बूथ की बात करें तो विधानसभा में 209 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें 182 गांवों में तथा 27 शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं, जिनकी लोकेशन 209 हैं। इन सभी बूथों पर आधारभूत जरूरतें सुनिश्चित की गई हैं।
मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे
कलायत की सीमा में बैनर होर्डिंग के लिए स्थान निर्धारित
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि नगर पालिका कलायत की सीमा में बैनर होर्डिंग के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें वार्ड नम्बर 8 में वननिर्मित नगर पालिका भवन तथा नव निर्मित पार्क, बस अड्डा कलायत, नगरपालिका भवन की दीवार, कपिल मुनी महिला कॉलेज से बस अड्डे के पीछे तक 40 फुटा रोड शामिल हैं।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि नगर पालिका कलायत की सीमा मे रैली की जगह भी निर्धारित की गई हैं, जिनमें अनाज मंडी कलायत, विर्क पैलेस, वार्ड नम्बर 8 स्थित वाल्मीकि चौपाल, बैरागी चौपाल तथा प्रजापत चौपाल, वार्ड 5 स्थित बड़ी राजपूत चौपाल, वार्ड नम्बर 7 और 11 स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड नम्बर 11 स्थित महाब्रहामण चौपाल शामिल हैं।
10 हजार से कम कीमत पर मिल रहा ये फोन
Rally and Hoarding: जनसभा करने की जगह नई अनाज मंडी राजौंद
उन्होंने बताया कि राजौंद में रैली / जनसभा करने की जगह नई अनाज मंडी राजौंद, वार्ड 10 में गोगा मैडी, वार्ड 9 में रामलीला ग्राउंड तथा वार्ड 6 में प्लेग्राउंड निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि होर्डिंग लगाने के लिए नव निर्मित पालिका भवन, बस स्टैंड राजौंद, गोगा मैडी, जींद मोड राजौंद तथा बीडीपीओ कार्यालय की जगह निर्धारित की है।
गांवों के अनुसार जनसभा, रैली स्थल तथा होर्डिंग्स के लिए स्थानों का ब्यौरा
गांव होर्डिंग / जनसभा का स्थान
बालू बिढान पट्टी सामान्य चौपाल के पास चौक
- Advertisement -
कलासर स्कूल के सामन तालाब की खाली जगह
खेड़ी शेरखां पंजाबी चौंक
भालंग खेड़ी वाला चौंक
- Advertisement -
बाता मंदिर वाला चौंक
कैलरम शिव मंदिर वाला चौंक
दुमाड़ा पंचायत घर के पास चौक
बाहमनीवाला सामान्य चौपाल वाला चौक
शिमला तिहाई पत्ती चौक
कोलेखां सामान्य चौपाल के पास चौक
ढुंडवा सामान्य चौपाल के पास चौक
हरिपुरा सामान्य चौक
दुब्बल शिव मंदिर
सिनंद कैथली व सिंह पत्ती चौक
चौशाला खेड़े वाला चौक
जुलानी खेड़ा मंदिर वाला चौक
खेड़ी लाम्बा सामान्य चौपाल वाला चौक
बड़सीकरी खुर्द सामान्य चौपाल वाला चौक
बड़सीकरी कलां ब्रहामण वाला चौक
कमालपुर काठावाली चौपाल वाला चौक
मटौर देवी लाल चौक
रामगढ़ पांडवा सामान्य चौपाल वाला चौक
खरक पांडवा सेहदापत्ती चौक
पिंजूपुरा गोस्वामी चौपाल वाला चौक
वजीर नगर शिवमंदिर चौक
नरवलगढ़ स्कूल वाली मेन गली का चौक
बालू गादड़ा सामान्य चौपाल के पास चौंक
बालू रामडि़या ग्राम सचिवालय मंडी में