Alipore Zoological Park Kolkata: कोलकाता के अलीपुर प्राणी उद्यान में हर कोई जिराफ देखने के लिए पहुंच रहा है लेकिन अब राजस्थान के उदयपुर में सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी जल्दी ही जिराफ पर्यटकों को देखने को मिलेगा. झीलों की नगरी उदयपुर में जहां दिनभर लोग अपना मनोरंजनद करते है
जिराफ एनक्लोजर पर खर्च होने वाला
वही अब सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जिराफ को देख अपना और अपने बच्चों का मन बहला सकते है क्योकि बच्चों ने तो जिराफ केवल टीवी और किताबों में ही देखा है, लेकिन अब उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जिराफों को दौड़ता देख खुशी से झूम उठेगे। जिराफ एनक्लोजर पर खर्च होने वाला पैसा उदयपुर विकास प्राधिकरण खर्च करेगा। इसके लिए यूडीए और वन विभाग की सहमति हो गई है.
जिराफ एनक्लोजर लगभग 7120 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया जाएगा। उदयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से वन विभाग को पैसा मिलेगा वैसे ही जिराफ एनक्लोजर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इस काम को अब लोकसभा चुनाव के बाद ही शुरू किया जाएगा।
चीन-पाक की हर हरकत पर पैनी नजर! 10 हजार करोड़ से अधिक कीमत के 97 मेड-इन-इंडिया ड्रोन खरीदेगा भारत
- Advertisement -
बहुत ऊचा होता डिस्प्ले
जिराफ सभी को दिखे इसके लिए बहुत ऊचाई पर डिस्प्ले लगाया जाएगा, ताकि सभी पर्यटक जिराफ के जोड़े को देख अपना मनोरंजन कर सके. इसके लिए 5720 वर्ग मीटर का बड़ा डिस्प्ले होगा, वही 1400 वर्ग किमी होल्डिंग का एरिया भी होगा. प्राकर्तिक वन जैसा महसूस हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
इंजीनियरों ने इस शेल्टर की ड्राइंग अच्छे से तैयार कर ली है. इसमें डिस्प्ले का बाड़ा, पानी हॉल के साथ ही चैनलिंक मेस आदि लगाए जाएंगे. शेल्टर में जिराफ के भोजन के लिए छह मीटर ऊंचा प्लेटफार्म भी बनाया जाएगा ताकि उन्हें भोजन करने में कोई परेशानी ना हो।
वह कौन सी चीज़ है जो हमें दो बार मुफ़्त मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?
Alipore Zoological Park Kolkata: एक साथ रहेगे दो जिराफ
सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में जिराफ एनक्लोजर के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति मिल गई है, एनक्लोजर बनाने के पैसा यूडीए से मिलेगी. वन्यजीव उपवन संरक्षक देवेंद्र कुमार तिवारी बताते है कि जिराफ का एक जोड़ा लाया उदयापुर में लाया जाएगा. नया शेल्टर केवल दो जिराफ के लिए होगा.
वन विभाग के अधिकारियों ने जिराफ लाने के लिए देश के अलग-अलग शहरों जू में संपर्क करना शुरू कर दिया है. आपसी लेने देन की प्रक्रिया से भारत के किसी भी जू से जिराफ आने पर उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जू से अन्य जानवर वहां के जू को भी दिए जा सकते है।