Mukesh Dalal: वोटिंग से पहले ही गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है. इसकी वजह ये है कि आज सभी आठों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है. आपको बता दें कि सूरत लोकसभा सीट को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा था, जिसका आज अंत हो गया है. इस ड्रामे की वजह यह बताई जा रही है कि कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी के फॉर्म को लेकर बीजेपी की ओर से आपत्ति दर्ज कराई गई थी और इस मामले को लेकर कल यानी रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस उम्मीदवार का फॉर्म अवैध घोषित कर रद्द कर दिया गया.
Mukesh Dalal: बिना वोट दिए आप कैसे जीत गए?
इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर दिया गया है और बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल के खिलाफ कुल आठ उम्मीदवार थे. अब उन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है तो ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार की जीत तय है.
यहां समझें पूरा मामला
सूरत सीट से निर्दलीय और अन्य दलों के उम्मीदवारों ने पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था. इसके बाद दो ही उम्मीदवार बचे थे, बीजेपी के मुकेश दलाल और बीएसपी के प्यारेलाल. हालांकि, आज यानी सोमवार को नामांकन फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल ने अपना फॉर्म वापस ले लिया, जबकि इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया है. इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है.
उम्मीदवार कौन थे?
- मुकेश कुमार दलाल जीते
- नीलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द
- प्यारेलाल भारती का नाम वापस लिया गया
- सोहेल शेख ने अपना नाम वापस ले लिया
- जयेशभाई मेवाड़ा का नाम वापस लिया गया
- भरतभाई प्रजापति का नाम वापस लिया गया
- अजीतसिंह भूपतसिंह उमट ने अपना नाम वापस ले लिया।
- किशोरभाई दयानी का नाम वापस लिया गया
- बरैया रमेशभाई परसोत्तमभाई का नाम वापस लिया गया
- अब्दुल हमीद खान ने अपना नाम वापस ले लिया