Important Meeting Of Karnal: करनाल 29 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी करनाल विधानसभा उप-चुनाव संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक रेलवे रोड स्थित विधानसभा उप चुनाव कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं यमुनानगर से विधायक लोकसभा प्रभारी घनश्याम अरोड़ा ने मुख्य रूप से शिरकत की और कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए.
पीएम नरेंद्र मोदी को 6 साल तक चुनाव न लड़ने की याचिका की खारिज
घनश्याम अरोड़ा ने कहा कि
लोकसभा चुनाव 2024 देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की प्रगति और विकास के लिए अहम फैसले लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में देश में विकास की गंगा बही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्याणकारी योजनाएं और नीतियां जनहितैषी हैं। जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है। करनाल से मनोहर लाल और नायब सिंह सैनी को जिताने के लिए कार्यकर्ता कमर कस लें और सरकार की योजनाओं का प्रचार करें।
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को समन भेजा गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले में
- Advertisement -
Important Meeting Of Karnal: उन्होंने कहा कि
मनोहर लाल ने पिछले साढ़े 9 सालों में जिस तरह से प्रदेश को आगे बढ़ाया और हरियाणा का विकास किया है।
कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। मनोहर लाल ने अपने कार्यकाल में प्रदेश में समान
रूप से विकास करवाया। इसके बाद अब करनाल लोकसभा की जनता मनोहर लाल को करनाल से सांसद बनाकर
लोकसभा में भेजेगी और उप चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल से विधायक बनेंगे।
इस अवसर पर निवर्तमान मेयर रेनूबाला गुप्ता, भाजपा वरिष्ठ नेता जगमोहन आनंद, कृष्ण गर्ग, भारत भूषण जुआल,
- Advertisement -
मेघा भंडारी, नवीन बत्रा, जगदेव पाढ़ा, सुनील गोयल, मेहर सिंह कलामपुरा, सुनील गुप्ता, राजेश अग्घी, हरपाल