Jyeshtha Purnima: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ पूर्णिमा का दिन अति शुभ माना जाता है, इस दिन चंद्रमा पूर्ण रूप में होते हैं. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कुछ विशेष कार्य करने से पैसों की तंगी होजी है दूर. माना जाता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन गंगा में स्नान करने से सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती हैं. गंगा में स्नान करने के बाद ब्राह्मण को चंद्र देव से जुड़ी सफेद चीजें चीनी, सफेद कपड़े, चावल, दही और चांदी की चीजों का दान करना चाहिए, इससे अपकी कुंडली में चंद्र देव की स्थिति और मजबूत होगी और जीवन खुशहाल होगा.
इस दिन धन की देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करने से शुभ तो मिलते ही है वही घर में आर्थित तंगी नहीं आती. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिनके समय गंगा स्नान, दान पुण्य, सत्यनारायण व्रत करना और रात को चंद्रमा को अर्घ्य देना बहुत फलदायी बताया जाता है.
25 साल बाद करनाल को मिला केंद्रीय मंत्री
चंद्रमा मंत्र का जाप कर अर्घ्य दें
श्री श्याम बाला जी ज्योतिष केंद्र के संचालक पंडित विनोद शास्त्री ने बताया कि ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि का शुभारंभ
- Advertisement -
21 जून 2024 को सुबह छह बजकर एक मिनट पर होगा. और समापन 22 जून 2024 को सुबह पांच बजकर सात
मिनट पर होगा. ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 21 जून, शुक्रवार को रखा जाएगा और पूर्णिमा पर स्नान और दान 22 जून
शनिवार के दिन करना फलदायी है.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन ये करे उपाय ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्रोदय होने के बाद किसी बर्तन में दूध भरकर
उसमें चीनी और कच्चे चावल मिलाकर चंद्र देव को, चंद्रमा मंत्र का जाप कर अर्घ्य दें. इससे आर्थिक तंगी
- Advertisement -
और परेशानियां दूर होती हैं.
3 महीनों में 50 हजार युवाओं को नौकरी देने का वादा ढकोसला
Jyeshtha Purnima: लक्ष्मी की होगी कृपा
देवी लक्ष्मी की कृपा के लिए ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन 11 कौड़ियों को साफ लाल कपड़े में लपेटकर
- Advertisement -
किसी मंदिर में मां लक्ष्मी के चरणों में रख कर मां लक्ष्मी की पूजा करें और चौकी पर हल्दी से तिलक
करें. ये करने के इन कौड़ियों को कपड़ों के साथ तिजोरी में रख दे, इससे देवी लक्ष्मी की कृपा से
घर में धन की कोई कमी नहीं रहेगी. मन में कोई इच्छा है तो आप ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा
की पूजा करने के बाद, दूध में शहद और चंदन मिलाकर चंद्र देव को अर्घ्य दे आपकी मनोकामनाएं
पूरी होगी.
इस अवसर पर सुबह नहाने के बाद पीपल के पेड़ पर जल के साथ मिठाई चढ़ानी चाहिए. ऐसा
करने से आपके जीवन में आ रही परेशानियां तो दूर होंगी ही वही मां लक्ष्मी की कृपा मिलेगी.
ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर मां लक्ष्मी को मखाने की खीर का भोग लगाना चाहिए, माना जाता है
कि ये देवी का प्रिय भोग है.
विधानसभा चुनाव को लेकर भी बनाई जाएगी रणनीति
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर न करे ये काम
- ज्येष्ठ पूर्णिमा वाले दिन कभी भी बाल और नाखून नहीं कटाने और कटवाने चाहिए
- इस दिन जीवनसाथी के साथ लड़ाई झगड़ा और बहस ना करे
- ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर जुआ, सट्टा जैसे गलत काम न करे
- पूर्णिमा के दिन मां और बड़ों का अपमान न करें.