Dushyant Chautala: हरियाणा के कैथल में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर काला हरिगढ़ किंगन पर हमला हुआ है। यह वही युवक है, जो कुछ दिन पहले पूर्व डिप्टी CM और JJP नेता दुष्यंत चौटाला से बहस करते नजर आया था। यह वारदात बुधवार देर रात कैथल में गुहला के गांव हरिगढ़ किंगन की बताई जा रही है।
उसके साथ एक अन्य युवक भी घायल है। फिलहाल, उन्हें गुहला के सरकारी अस्पताल में फर्स्ट एड देकर कैथल रेफर किया गया है। युवक का कहना है कि उसे फोन कर बुलाया गया। इसके बाद मारपीट की गई। उसने आरोप लगाया कि दुष्यंत चौटाला से सवाल पूछने की वजह से उस पर हमला किया गया।
वहीं, इस मामले में एक ऑडियो क्लिप वायरल की गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि यह कबड्डी प्लेयर शराब पीकर JJP कार्यकर्ता के घर के बाहर गाली-गलौज कर रहा था। महिलाओं को अपशब्द कह रहा था, जिसके बाद मारपीट हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह झगड़ा गांव के ही युवकों का है। इसके आगे जांच की जा रही है।
सैलजा की चुप्पी से हरियाणा में कांग्रेस की बढ़ सकती है मुश्किलें
- Advertisement -
हमले के पीछे JJP, युवक का आरोप
वारदात के बारे में युवक काला हरिगढ़ ने बताया कि 2 दिन पहले गांव में दुष्यंत का प्रोग्राम था। युवाओं ने इसका विरोध किया। किसान आंदोलन के बारे भी हम विरोध कर रहे थे। दुष्यंत ने चंडीगढ़ में कबड्डी को लेकर भी कुछ गलत बोला था। हम उसका भी विरोध कर रहे थे।
बाकी गांव में गुटबाजी वगैरह तो होती ही है। हमने JJP के कार्यकर्ताओं को समझाया था कि आप पर्सनल कार्यक्रम करो, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने हमें धमकी भी थी। उन्होंने हमें गंदी-गंदी बातें बोलीं।
घरौंडा की उन्नति, विकास और कल्याण ही मेरा लक्ष्य
Dushyant Chautala: JJP वर्कर ने बुलाया फोन करके
काला का कहना है कि दुष्यंत के सामने हमने नारेबाजी की तो प्रोग्राम कैंसिल हो गया। प्रोग्राम कैंसिल होने के बाद उन्होंने (JJP कार्यकर्ताओं) कहा कि इसे तो देख लेंगे। अगले दिन रात को 10 बजे JJP वर्कर ने हमें फोन किया और कहा कि मिलना है, बात करनी है। बताई गई जगह पर हम मिले। उन्होंने हमारा वीडियो बनाना शुरू किया।
आवाज उठाने का हुआ यह अंजाम
पीड़ित ने बताया कि फोन पर बुलाने के बाद हम पहुंचे तो उन्होंने धमकी दी। फिर कुछ लोग हथियार लेकर आ गए। कुछ के हाथ में डंडे थे, कुछ के हाथ में तलवार थी। 4-5 लोगों को तो हम जानते भी नहीं हैं। बाकी 3 लोगों को हम जानते हैं। हमारी उनसे कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। पूर्व डिप्टी CM के खिलाफ हमने जो आवाज उठाई है, उसका अंजाम मुझे भुगतना पड़ा है। इसलिए, हम चाहते हैं कि इस मामले पर कार्रवाई की जाए।
- Advertisement -
करनाल में शहीद मदनलाल ढींगड़ा चौक का करवाएंगे भव्य निर्माण
Dushyant Chautala: कबड्डी खिलाड़ी पर हमले में JJP के 3 पक्ष आए सामने:
दिग्विजय चौटाला बोले:- युवक दे रहा था गालियां
इस मारपीट की घटना से संबंधित एक ऑडियो क्लिप सामने आई है। इसमें JJP के राष्ट्रीय महासचिव व विधानसभा चुनाव में डबवाली से पार्टी उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला कह रहे हैं कि कबड्डी प्लेयर युवक गांव हरिगढ़ किंगन में अपने दोस्त के साथ बाइक पर JJP के किसी कार्यकर्ता के घर पहुंचा था। उसने और उसके दोस्त ने शराब पी हुई थी।
- Advertisement -
उसने JJP कार्यकर्ता के घर के सामने लोगों को गालियां देना शुरू कर दी। वह कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रहा था कि दुष्यंत के कामों को लेकर अभी बात करनी है। साथ ही वह घर की महिलाओं के बारे में भी गंदा बोल रहा था। इसके बाद घर के लोग बाहर निकले और काला की उसके दोस्त सहित पिटाई कर दी।
जिला अध्यक्ष बोले:- पार्टी पदाधिकारी हुआ तो एक्शन लेंगे
वहीं, कैथल के JJP जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कि कहा कबड्डी खिलाड़ियों पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह किसने किया और क्यों किया, पुलिस इस मामले की जांच करेगी। यदि पार्टी का कोई पदाधिकारी इस मामले में संलिप्त है तो इस मामले में पार्टी संज्ञान लेगी।
कार्यकर्ता बोला:- मुझे फोन कर मिलने के लिए कहा
इसके अलावा जिस JJP कार्यकर्ता भरत के घर के सामने यह वारदात हुई, उसने बताया है कि बुधवार
रात करीब 10 बजे काला ने उसे फोन किया। भरत ने कहा, ‘काला कह रहा था कि उसे कुछ बात
करनी है। जरूरी बात है। तो मैंने कह दिया कि आजा भाई। इसके बाद में घर से निकला।
इसी दौरान 2 बाइकों पर सवार 4 लोग आए। उनमें एक काला भी था। मुझे देखते ही दूसरी बाइक
पर सवार हथियारबंद युवक तो वहीं से लौट गए, लेकिन काला अपनी बाइक लेकर आगे आया।
उससे मैंने पूछा कि भाई क्या बात है तो उसने गालियां देनी शुरू कर दीं। मैंने उसे समझाने की
कोशिश की, लेकिन वह माना नहीं।
इसके बाद मैंने अपने ताऊ के लड़के को बुला लिया। घर की महिलाएं भी बाहर आईं। उनके
आते ही काला ने हथियार से मेरे सिर पर वार किया। इसके बाद हाथापाई शुरू हुई। दुष्यंत जी
के आने पर ये लोग कह रहे थे कि हम तो विरोध करेंगे। मैंने कहा कि तुम्हें जो करना है करो।
हक है तुम्हारा।
बकरी पालन शुरू करने के लिए सरकार देगी पैसे; ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पुलिस बोली- गांव के ही युवकों का झगड़ा
उधर, चीका थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने हमले की घटना के बारे में बताया है कि अभी उनके
पास हॉस्पिटल से सूचना आई है। वह टीम के साथ मौके पर पहुंच रहे हैं। पीड़ित के बयान लेने
के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि युवकों पर
हमला उनके गांव हरिगढ़ किंगन के युवकों ने ही किया है।
5 लोग हुए घायल
इस वारदात में कुल 5 लोग घायल हुए हैं। ये सभी हरिगढ़ किंगन गांव के ही रहने वाले हैं।
इनमें एक पक्ष में कबड्डी प्लेयर काला और उसका भतीजा गुरचैन सिंह हैं। वहीं, दूसरे पक्ष
से गुरमुख, रविंद्र और हरप्रीत घायल हैं।
युवक से हुई थी बहस
2 दिन पहले दुष्यंत (Dushyant Chautala) हरिगढ़ किंगन गांव में चुनाव प्रचार के लिए
पहुंचे थे। इस दौरान कबड्डी प्लेयर काला और अन्य युवाओं ने उनका विरोध किया। युवक
दुष्यंत चौटाला को अपनी आपबीती सुना रहा था। वह सरकार में रहते हुए उनके किए को
लेकर सवाल भी कर रहा था।