Bahadurgarh News: बहादुरगढ की सब्जी मंडी में आज इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) और बसपा (BSP) की साझा रैली में भारी भीड़ उमड़ी है। शीला नफ़े सिंह राठी के समर्थन के लिए आयोजित जन आशीर्वाद जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने एक बार फिर बहादुरगढ (Bahadurgarh) के समीकरण बदलने का काम किया है। इनेलो नेता अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala) ने रैली में बतौर मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। अभय ने मंच से भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला भी बोला।
जल्दी तय होंगे नए चेहरे! अफसरों के लिए अलर्ट! ब्यूरोकेसी में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट
महिलाओं को गैस सिलेंडर फ्री
अभय ने कहा कि इनेलो-बसपा सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन 75 सौ रुपए की जाएगी। 2 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। महिलाओं को गैस सिलेंडर फ्री और रसोई खर्च के 11 सौ रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। बेरोजगारों को हर माह 21 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात भी कही। अभय ने कहा कि घरों के बाहर लगे मीटर उखाड़ देंगे और सरकारी इमारतों पर सोलर प्लांट लगाकर घरेलू बिजली फ्री में देंगे। अभय ने कांग्रेस की घोषणाओं पर कहा कि हुड्डा पहले कहां थे, ये सब काम पहले क्यों नहीं किया।
क्यों अटकी सुनीता विलियम्स की वापसी! ISS पर पहुंच चुका अंतरिक्षयान; फिर भी फरवरी तक इंतजार
- Advertisement -
Bahadurgarh News: जनता के साथ मिलकर बहादुरगढ का विकास करेंगी
जन आशीर्वाद जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से इनेलो बसपा (INLD-BSP) की साझा उम्मीदवार भावुक
भी हो गई। शीला राठी ने हाथ जोड़कर, शीश झुकाकर जनसमर्थन देने आई भारी भीड़ का शुक्रिया भी
अदा किया। शीला राठी ने कहा कि जो स्नेह बहादुरगढ की जनता ने स्व नफ़े सिंह राठी को दिया, आज
वही स्नेह उन्हें भी मिला है। अब वो जनता के साथ मिलकर बहादुरगढ का विकास करेंगी और नफ़े सिंह
राठी के सपनों का विकसित बहादुरगढ बनाने का काम करेंगी।