BJP Haryana: लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कार्य ताकि लोगोें का आवागमन ओर अधिक चुस्त दुरूस्त बनाया जा सके। इसके अलावा आवश्कयता अनुसार सड़क एवं अन्य परियोजनाओं के लिए स्कीम तैयार करके एस्टीमेट बनाएं ताकि नए बजट में इन्हें मूर्तरूप दिया जा सके।
लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
पवन कल्याण मैदान में हिंदुओं के सम्मान में; सनातन धर्म की रक्षा को बनाया नया गुट
अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने का काम करें
श्री रणबीर गंगवा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अच्छी क्वालिटी की सड़कों को निर्माण किया जाए। पिछले अधूरे पड़े काम को स्पीड के साथ पूरा किया जाए। प्रदेश को लोगों को अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि जहां पर जरूरत हो, वहां पर नई सड़क या रिपेयर की जरूरत हो, वहां का डाटा इकट्ठा कर रिपोर्ट तैयार करके दी जाए। शहर हो या गांव हो सभी क्षेत्रों में बढ़िया सड़कें मुहैया होनी चाहिए।
- Advertisement -
BJP Haryana: प्रदेश की हर सड़क 18 फीट चैड़ाई वाली होनी चाहिए
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश की सड़कों की बजट सहित रिपोर्ट तैयार करके दी जाए ताकि बजट सत्र से बजट पास करवाकर कामों को पूरा करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि आने वाले दो सालों में प्रदेश की हर सड़क 18 फीट चैड़ाई वाली होनी चाहिए। इन सड़कों को चैड़ा करने का काम की अच्छी क्वालिटी और तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की क्वालिटी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
10 से 24 वर्ष के 32% युवा शराब और कोकीन से बन रहे नशेड़ी; मां-बाप रखे ध्यान
जनता के विश्वास को कायम रखने का काम
मंत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने तीसरी बार प्रदेश में भाजपा की सरकार को सत्ता सौंपते हुए विश्वास जताया है। अधिकारियों और नेताओं को जनता के विश्वास को कायम रखने का काम करना है। हमें जनता की सेवा करने का दायित्व मिला है, इसको बखूबी निभाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता हमसे अच्छे काम की उम्मीद करती है।
सरकार की जीरो टोलरेंस की नीति पर कार्य करना है और भ्रष्टाचार कतई बदास्त नहीं किया
जाएगा। इसी उम्मीद को कायम रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता द्वारा दी
- Advertisement -
जाने वाली हर शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाए। उस शिकायत का एक सप्ताह के अन्दर
समाधान किया जाए। जिस शिकायत का समाधान ना हो, उसका कारण सहित बताना सुनिश्चित
करें। उन्होंने कहा कि आम लोगों का सरकार पर पूरा है। इसे बनाकर रखना चाहिए।
- Advertisement -
BJP Haryana: 33503 किलोमीटर लंबाई की सड़कें मौजूद
पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीडब्ल्यूडी विभाग
के पास 33503 किलोमीटर लंबाई की सड़कें मौजूद है। इनमें से 30442 किलोमीटर
पीडब्ल्यूडी विभाग के पास और 3061 किलोमीटर लम्बाई की सड़कें एनएचएआई के
पास है। उन्होंने बताया कि भाजपा की सरकार ने पिछले 10 सालों में 2519 करोड़ रूपये
से 2404 किलोमीटर लम्बी सड़कों का निर्माण किया है। इस प्रकार कुल 26707 करोड़
रुपए की लागत से 40704 किलोमीटर सड़क का सुधार और मरम्मत
का कार्य किया गया है।