T20i Series: भारतीय क्रिकेट टीम का अगला मिशन अब शुरू होने जा रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होने जा रहा है। सीरीज साउथ अफ्रीका में होगी और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सीरीज काफी रोचक होने की उम्मीद है, इसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए नजर आएंगे। बात अगर भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो अब तक टीम इंडिया के केवल तीन ही बल्लेबाज विरोधी टीम के खिलाफ शतक जड़ पाए हैं। चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
सुरेश रैना ने साल 2010 में जड़ी थी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे पहले शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। उन्होंने साल 2010 में 60 बॉल पर 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 आसमानी छक्के आए। इसके बाद लंबा इंतजार करना पड़ा और साल 2015 में भारतीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में शतक लगाया था। ये बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि रोहित शर्मा हैं।
ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर आया बड़ा अपडेट; शिक्षक इन बातों का रखें विशेष ध्यान
T20i Series: रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव भी कर चुके हैं ये कारनामा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2015 में धर्मशाला में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में 79 बॉल पर 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के उड़ाए थे। इसके बाद फिर से इंतजार करना पड़ा। साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाकर इस सूखे को खत्म किया था। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में 82 बॉल पर 100 रन बनाए थे। उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के आए थे। इसके बाद से अब तक
- Advertisement -
किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं लगाय है।
इस बार भी किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से सेंचुरी की उम्मीद
अब फिर से चार टी20 मैचों की सीरीज होने जा रही है। इस बार सूर्यकुमार यादव की
कप्तानी में नए औ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में इस बात की संभावना
तो काफी ज्यादा है कि भारतीय टीम का एक और बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ
शतक ठोके, लेकिन क्या ये मुमकिन हो पाएगा, ये देखना जरूर दिलचस्प होगा।