Hydra Facial : ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लोग आजकल घंटों पार्लर में बिताते हैं और हजारों रुपये खर्च करते हैं। इतना ही नहीं लोग महंगे फेशियल ट्रीटमेंट भी लेते हैं। हालांकि आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वो फेशियल पर हजारों रुपये खर्च कर सके। ऐसे में घर पर ही हाइड्रा फेशियल की मदद से आप चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको घर पर कुछ चीजों से हाइड्रा फेशियल करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
घर पर कैसे करें हाइड्रा फेशियल
सर्दी की शुरुआत में भी हो सकता है डेंगू बुखार
क्लीनिंग
क्लीनिंग करने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच ओट्स पाउडर, 3 चम्मच दूध और 1 चम्मच ग्लिसरीन लें। इस सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से डेड स्किन सेल्स बाहर निकलेंगे।
- Advertisement -
तरक्की के लिए आज ही बदल लें आदत: इन 5 जगह शर्म करने से होता है नुकसान
Hydra Facial : मसाज क्रीम
मसाज क्रीम बनाने के लिए 1 कटोरी में 2 चम्मच दही, थोड़ा बीटरूट जूस मिलाएं। फिर इससे मसाज करें। 10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर अलग सा निखार देखने को मिलेगा। इससे स्किन सॉफ्ट और ब्राइट होगी।
ऐसे बनाएं फेस पैक
बिग बॉस 18 में जाने के बावजूद; शालिनी पासी नहीं देखती हैं टीवी
वहीं फेस पैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी, बेसन, आलू का रस,आधा चम्मच ग्लिसरीन और दूध
मिलाकर एक फेस पैक तैयार कर लें। फिर इसे चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट बाद चेहरा
- Advertisement -
धो लें। ऐसा करने से चेहरे के सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। हफ्ते में कम से कम 2 बार
ऐसे फेशियल करें।
NEWS SOURCE Credit : timesnowhindi