Poonam Pandey किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। देश-दुनिया में उनके बहुत फैन हैं, जो उनके वीडियो का इंतजार बेसब्री से करते हैं। B-Town से गायब होने के बाद हाल में पूनम पांडे ने अब सोशल मीडिया और यूट्यूब शोज़ पर दस्तक दे दी है। इन दिनों वे बड़े-बड़े सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स के साथ कोलैब कर वीडियो बना रही हैं। हाल में ही वे समय रैना के शो इंडिया गॉट लैटेंट में बतौर जज नजर आईं थी। इसके बाद उन्होंने अब यूट्यूबर निक के साथ कोलैब कर के वीडियो बनाया है। जिसमें उन्होंने कामवाली बाई का रोल प्ले किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने मॉडर्न गर्ल्स को बहुत बड़ी सीख दे दी है।
पत्नी को छोटे कपड़े पहनकर जाने से मना कर रहा था पति
सपना चौधरी ने पति के लिए रखी ऐसी डिमांड; जोरदार ठुमके लगाते हुए बताया दिल का हाल
दरअसल, वीडियो में यूट्यूबर निक अपनी पार्टनर को शॉर्ट स्कर्ट की जगह पैंट पहन कर ऑफिस जाने को बोल रहे हैं। ताकि उसे ठंड ना लग जाए। लेकिन यह सुनते ही उनकी पार्टनर गुस्से से आग बबूला हो जाती है और बोलती है कि तुम्हें दिक्कत न ठंड से नहीं है बल्कि तुम्हें दिक्कत मेरी शॉर्ट स्कर्ट से है और स्कर्ट से भी ज्यादा शॉर्ट तुम्हारी सोच है क्योंकि मेरा काम मेरी हुनर पे है कपड़ों पर नहीं। यह कहने के बाद निक की पार्टनर गुस्से से हाथ में लिए कंघी को फेंक कर ऑफिस निकल जाती है। उधर, पूनम पांडे साड़ी पहने घर में पोछा लगा रही थी और अपने मालिक और उनकी पत्नी की बहसबाजी सुने जा रही थी। जाते वक्त निक की पार्टनर पूनम पांडे को घूरते हुए जाती है।
Poonam Pandey: घर की नौकरानी ने पढ़ा दिया पाठ
जहीर इकबाल के बच्चे की मां बनने के सवाल पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी सोनाक्षी सिन्हा हैं प्रेग्नेंट?
- Advertisement -
जब निक की पत्नी अपने ऑफिस से वापस लौटकर आती है तो आगे का नजारा देख उसकी आंखें फटी की फटी रह जाती है। वह देखती है कि घर की कामवाली बाई छोटे-छोटे कपड़े पहने स्नैक्स लेकर उसके पति के सामने खड़ी है और उसे प्यार से अपने हाथों से समोसे खिला रही है। इतना देखने के बाद निक की पत्नी पूनम पांडे पर चिल्ला पड़ती है और
बोलती है कि, “दीदी ये क्या पहना है आपने? ऐसे कपड़े कौन पहनकर आता है काम पर?” इस
पर पूनम पांडे जवाब देते हुए बोलती हैं कि, “मैडम, मेरा काम मेरी हुनर में है, मेरे कपड़ों में नहीं।”
यह सुनते ही निक की पत्नी को अपने पति की बातों का अहसास हो जाता है और वीडियो एक
अच्छे मैसेज के साथ एंड हो जाता है।
- Advertisement -
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @single.shinchan नाम के अकाउंट
से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा और
करीब 13 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है।
- Advertisement -
NEWS SOURCE Credit : indiatv