Weight Loss Tips: वेट लॉस करना चाहते हैं और इसके लिए एक्सरसाइज भी करते हैं। हेल्दी खाना भी खाते हैं। लेकिन फिर भी मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल रहा। इसके लिए कई बार लाइफस्टाइल की बहुत छोटी बातें जिम्मेदार होती हैं। इस बारे में फिटनेस कोच शितिजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और बताया कि कैसे वर्कआउट करने के बाद भी वजन कम नहीं हो रहा।
आखिर क्यों दिखता है बढ़ा हुआ वजन
ठंड की रात में भारी कंबल लेकर सोने से आती हैं आच्छी नीदं; रिसर्च में किया गया दावा
अगर आपका वजन भी रोज एक किलो के करीब ज्यादा दिख रहा तो इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं।-रात को हाई कार्बोहाइड्रेट वाला डिनर
- स्ट्रेस
- बहुत ज्यादा हैवी वर्कआउट, जिसकी वजह से मसल्स लॉस होने की बजाय स्ट्रेंथ पाती हैं।
- रात को देर से खाना
- पीरियड्स के दौरान भी कुछ महिलाओं का वजन बढ़ा हुआ दिखता है।
- अगर आपकी नींद ठीक से पूरी नहीं हो रही तो भी वेट गेन होगा।
- वेट नापते वक्त आपका पेट खाली होना चाहिए। अगर आप शौच के लिए जाने वाले हैं तो वजन ना तौलें। ऐसे वक्त में भी वेट ज्यादा दिखता है।
- ज्यादा नमक और सोडियम रिच फूड्स खाने की वजह से शरीर में वाटर रिटेंशन की प्रॉब्लम हो जाती है और वजन ज्यादा दिखने लगता है।
Weight Loss Tips: कैसे पता करें कि हो रहा वेट लॉस
महिला के मन और शरीर दोनों पर असर डालता है गर्भपात
- Advertisement -
अगर आप वजन नापने वाली मशीन पर खड़े होने पर वजन घटा हुआ नहीं पाते तो घबराएं नहीं। रोज वजन घटने की बजाय बढ़ा हुआ दिख रहा तो इस तरह पता करें कि आपकी एक्सरसाइज असर दिखा रही है।
आपके कपड़ों की साइज बदल गई है और फिटिंग चेंज हो गई है।
शरीर ज्यादा फ्रेश और स्ट्रांग महसूस करता है। जैसे कि सीढ़ियां चढ़ते वक्त या फिर वेट ट्रेनिंग
करना अब पहले से आसान लगता है।
रोज-रोज वजन फ्लक्चुएट हो रहा लेकिन लंबे समय में वजन घटा है तो इसका मतलब है कि
- Advertisement -
आपकी डाइट और एक्सरसाइज असर दिखा रही है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan