Health Tips: खजूर में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ड्राई फ्रूट में फाइबर, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, विटामिन-सी, विटामिन-डी और एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में खजूर के लड्डू खाना आपकी सेहत के लिए कितना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है?
सर्दियों में जरूर खाएं
‘बिग बॉस 18’ में चुम दरांग ने करण वीर मेहरा संग बॉन्डिंग पर तोड़ी चुप्पी
सर्दियों के मौसम में इस ड्राई फ्रूट के लड्डू खाकर आप अपनी बॉडी को अंदर से गर्म रख सकते हैं क्योंकि खजूर की तासीर गर्म होती है। इसके अलावा खजूर के लड्डू आपकी इम्यूनिटी को भी काफी हद तक बूस्ट कर सकते हैं। सर्दियों में बार-बार बीमार पड़ने से बचने के लिए आपको रेगुलरली खजूर के लड्डू खाना शुरू कर देना चाहिए।
सुबह-सुबह खाली पेट पिएं हल्दी वाला पानी; पिघलने लगेगी शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी
- Advertisement -
Health Tips: डायबिटीज पेशेंट्स के लिए फायदेमंद
खजूर के लड्डू को डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद के मुताबिक औषधीय गुणों से भरपूर ये लड्डू आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप जोड़ों के दर्द की समस्या से राहत पाना चाहते हैं, तो खजूर के लड्डू को अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना लीजिए। इसके अलावा इस ड्राई फ्रूट में पाए जाने वाले तत्व आपकी हार्ट हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकते हैं।
सुधारे गट हेल्थ
पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए और अपनी गट हेल्थ को सुधारने के लिए भी
खजूर के लड्डू का सेवन किया जा सकता है। खजूर के लड्डू खाकर आप अपनी बॉडी में
पैदा हुई आयरन की कमी को भी दूर कर सकते हैं। अगर आप सर्दियों में एनर्जेटिक फील
करना चाहते हैं, तो हर रोज नियम से एक से दो खजूर के लड्डू खाना शुरू कर दीजिए।
- Advertisement -
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)
NEWS SOURCE Credit : indiatv