Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूज्य मन गया है। तभी तो इसे तुलसी माता कहकर बुलाया जाता है, महज एक पेड़-पौधा नहीं। लगभग हर एक घर के आंगन या बालकनी में आपको तुलसी का पौधा जरूर दिख ही जाएगा। कहते हैं जिस आंगन में तुलसी का पौधा लगा होता है वहां हमेशा खुशहाली और पॉजिटिविटी का माहौल बना रहता है। हालांकि घर में तुलसी का पौधा रखने के कुछ नियम होते हैं, जिन्हें जान लेना बहुत जरूरी होता है। जैसे कि यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है तो उसके आसपास कुछ पेड़-पौधे भूलकर भी नहीं रखने चाहिए। ये घर की सुख-शांति को दूर करने और नेगेटिविटी फैलाने का काम करते हैं। तो चलिए आज जानते हैं वो पौधे कौन से हैं।
कैक्टस यानी कंटीले पौधों से बनाएं दूरी
आजकल घर की डेकोरेशन में कैक्टस प्लांट्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ लोग इन कांटेदार पौधों को घर के आंगन या बालकनी में ठीक तुलसी के पास लगा देते हैं, जो करना बिल्कुल भी सही नहीं है। दरअसल, कांटेदार पौधों को अपने घर में लगाने से ही बचना चाहिए क्योंकि उन्हें नेगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट करने वाला माना जाता है। खासतौर से इन्हें तुलसी के पौधे के पास तो भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए वरना विपरीत परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
Akshara Singh के ट्रेडिशनल लुक ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Tulsi: बड़े और घने पौधों की छांव में ना लगाएं तुलसी
कुछ लोगों के घर के बाहर बड़ा सा गार्डन होता है जहां कई तरह के बड़े और घने पेड़ जैसे बरगद, पीपल, आम आदि लगे होते हैं। कई बार लोग इन्हीं के आसपास तुलसी का पौधा भी लगा देते हैं, जो वास्तु के अनुसार बिल्कुल भी शुभ नहीं माना जाता है। वास्तु के इतर भी देखें तो किसी भारी-भरकम छायादार पेड़ के पास तुलसी का पौधा लगाने से उसे पर्याप्त धूप और ताजी हवा नहीं मिल पाती है, जिसकी वजह से पौधे की ग्रोथ पर असर पड़ता है। ऐसे में तुलसी का पौधा लगाने के लिए हमेशा ऐसी जगह चुनें जहां अच्छी मात्रा में धूप और खुली ताजी हवा आती हो।
- Advertisement -
जिन पौधों से निकलता हो सफेद दूध
कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जिनसे सफेद दूध जैसा चिपचिपा पदार्थ निकालता है। उदाहरण के लिए आक यानी मदार का पौधा, जो कई घरों में पाया भी जाता है। ऐसे पौधों के आसपास भी तुलसी का पौधा लगाने से बचना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से घर में एक नेगेटिव एनर्जी का फ्लो बनता है, जो घरवालों के स्वास्थ्य से ले कर खुशहाली तक सभी पर बुरा असर डाल सकता है।
बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे एजाज खान क्या बदलना चाहते थे पवित्रा पुनिया का धर्म?
Tulsi: ज्यादा पानी मांगने वाले पौधों से दूर रखें तुलसी
घर के आंगन में कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी लगे होते हैं जिन्हें बहुत ज्यादा पानी देने की जरूरत पड़ती है। ऐसे पौधे अक्सर ढेर सारे पानी में भी पनपते हैं। अगर आपके घर में ऐसा कोई पौधा है तो उसे तुलसी (Tulsi) के पौधे से दूर ही रखें। दरअसल तुलसी के पौधे के लिए ज्यादा पानी अच्छा नहीं होता है। ऐसे में यदि उसके आसपास हमेशा गीलापन या जरूरत से
ज्यादा पानी रहता है, तो ये तुलसी के पौधे को जल्दी खराब कर सकता है और तुलसी का खराब
होना घर में नेगेटिविटी ले कर आता है।
- Advertisement -
साथ ना लगाएं तुलसी और शमी का पौधा
हिंदू धर्म में शमी के पौधे को भी बहुत महत्व दिया गया है। शमी के पौधे में भगवान शंकर का
वास माना जाता है। यूं तो इसे घर पर रखना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इसे घर पर
रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है लेकिन यदि आप तुलसी और शमी के पौधे को
- Advertisement -
साथ में लगा रहे हैं, तो इसके नेगेटिव असर भी देखने को मिल सकते हैं। यदि आपके घर में
ये दोनों ही पौधे मौजूद हैं तो इन्हें हमेशा लगभग चार से पांच फीट की दूरी पर लगाएं। ऐसा
करने से घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है।
NEWS SOURCE Credit : livehindustan