New Song Romantic Video: इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी गानों के वीडियो आ रहे हैं। भोजपुरी के एक रोमांटिक गाने “चोलिया में रसमलाई” पर मोनालिसा के साथ पवन का रोमांस करते का वीडियो इंटरनेट पर छा रहा हैं। ये इस वीडियो में दोनों रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं, आइय देखते है ये वायरल वीडियो
प्रदेश में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान
New Song Romantic Video: मोनालिसा का जादू आज भी सर चढ़ कर बोलता है
सोशल मीडिया पर इन दिनों मोनालिसा का भोजपुरी गाना खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. Bhojpuri जगत की जानी मानी एक्ट्रेस मोनालिसा को कौन नहीं जनता? हर कोई उनकी अदाओं के दीवाने है. अब भले ही मोनालिसा फिल्मों में कम दिखाई दे रही हो लेकिन आज भी उन्होंने अपने हुसन के जाल में यूजर्स को फंसा रखा है.
Rahul Gandhi के साथ कदम से कदम मिलाकर चले मिलिंद देवड़ा ने लिया अलग चलने का फैसला! जानें असली वजह?
- Advertisement -
उनके कई भोजपुरी गाने इंटरनेट पर जमकर जाम लगाया हुआ है. भोजपुरी गानों पर उनके स्टेप हर दम छाए रहते हैं. सिर्फ भोजपुरिया दर्शक ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के दिलों पर भी मोना मोनालिसा राज करतीं है.
समंदर पर बने देश के सबसे लंबे पुल का PM Modi ने किया उद्घाटन
फिर धमाल मचा रही मोनालिसा
इन दिनों सोशल मीडिया पर मोनालिसा के एक गाने ने धमाल मचाया हुआ है. इसे गाने को देखकर हर कोई रोमांटिक हुए जा रहा है. वहीं ये गाना भोजपुरी फिल्म कर्तव्य का चोलिया में रसमलाई है,
पेट्रोल-डीजल के दाम की ताजा अपडेट, टंकी फुल कराने से पहले करें चेक
जिसकों यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और देख रहे हैं. मोनालिसा और पवन सिंह का इस गाने में गरमागरम रोमांस देखने को मिल रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे मोनालिसा ब्लाउज पेटीकोट पहन पवन सिंह को रिझाती हुई दिख रही हैं.
- Advertisement -
लोहड़ी पर शहनाज गिल ने दिखाया, अपना पटोला लुक, लोहड़ी के रंग में डूबती दिखीं पंजाब की ‘कटरीना कैफ’
चोलिया में रसमलाई गाने की वीडियो आप T-Series Hamaar Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. इस सॉन्ग को 1 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चूका है. गाने के वायरल होने की वजह यह है कि इसमें मोनालिसा और पवन सिंह की केमिस्ट्री काफी सुंदर दिखाई दे रही है.