Rajasthan news: राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक मंदिर के सामने कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह एक बाघ आ गया। बाघ मंदिर के सिंहद्वार पर चहलकदमी करने लगा। रास्ते में अचानक बाघ को देख सभी श्रद्धालु दहशत में आ गए। वो इस दृश्य को अपने-अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे।
अखिलेश ने 10 में चार सीटों पर अभी नहीं उतारा कैंडिडेट
15 मिनट तक टहलता रहा बाघ
जानकारी के मुताबिक, रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के सिंहद्वार पर बाघ करीब 15 मिनट तक टहलता रहा। कुछ देर बाद वह जोन नंबर 5 की तरफ जाने लगा। देखते ही देखते वह लोगों की नजरों से ओझल हो गया।
हरियाणा में कांग्रेस की हार पर ओवैसी का तंज; EVM को लेकर कह दी बड़ी बात
- Advertisement -
Rajasthan news: मंदिर के सामने आया बाघ हो सकता है गणेश
मंदिर के सामने बाघ की सूचना जैसे ही वन विभाग को मिली वैसे ही एक टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान मंदिर के आसपास भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी। बाघ की खबर सुनकर वहां उत्साह और भय दोनों का माहौल था। वन विभाग की टीम ने श्रद्धालुओं को वहां से दूर किया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार जोन नंबर 5 से निकलने वाला यह बाघ टी-120 गणेश हो सकता है, लेकिन वन विभाग की ओर से बाघ को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।
लोगों ने कैमरे में किया कैद
मंदिर के सामने बाघ देखकर श्रद्धालु दहशत में आ गए। दरअसल, बाघ मंदिर जाने वाले रास्ते
पर करीब 15 से 20 मिनट तक चहलकदमी करता रहा। वहां मौजूद लोग इसे अपने कैमरे में
रिकॉर्ड करने लगे। बताया जा रहा है कि बाघ जोन नंबर 5 से निकला था। वह उसी तरफ वापस
भी चला गया है। हालांकि वन विभाग ने खबर लिखने तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
- Advertisement -
NEWS SOURCE Credit : livehindustan