Vastu Shastra Tips News: वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है इसका सीधा असर परिवार पर पड़ता है इसलिए कभी भी इस दिशा में आपके घर नहीं बनना चाहिए जिससे आपको बड़ा नुकसान हो चलिए जानते हैं.
Bhojpuri Cinema: पवन सिंह इस साल कैसे मनाएंगे अपना जन्मदिन?, पढ़िए पूरी खबर
वास्तु के हिसाब से ही घर में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. वास्तु का सीधा असर उस घर में रहने वालों पर पड़ता है. इसी कारण वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर कि कौन सी दिशा में कौन सी वस्तु होनी चाहिए.आइए जानते हैं सूर्य के अनुसार घर की बनावट का होना कितना महत्वपूर्ण है. हर इंसान चाहता है कि उसका मकान उसके सामर्थ के अनुसार सुंदर और खूबसूरत दिखे.
हिट एंड रन कानून के विरोध में प्राइवेट वाहनों की हड़ताल जारी
- Advertisement -
Vastu Shastra Tips News: परेशानी का कारण
अपने सपनों का घर बनाने के लिए लोग दिन रात- मेहनत करते हैं. लेकिन घर हमेशा सोच-समझकर और किन्तु- परन्तु का विचार कर ही बनाना चाहिए. जल्दबाजी में बनाए गए घर जिंदगी भर परेशानी का कारण बन जाते हैं.
नए साल के आगमन के बाद ठिठुरने लगे लोग
2024 की शुरुआत में मिली पेट्रोल-डीजल के दामों से बड़ी राहत
विशेषकर जिन घरों में धूप नही आती वहां लोग अक्सर बीमार ही रहते हैं. वास्तु और विज्ञान के अनुसार धूप का होना मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है. वास्तु और सूर्य का आपस में बहुत गहरा संबंध है.
बोर्ड परीक्षाओं की उल्टी गिनती शुरू, बचे हुए 60 दिन इस ट्रिक से करें पढ़ाई
- Advertisement -
घर की किस दिशा
वास्तु के अनुसार जानिए घर की किस दिशा में कौन सा कमरा होना होना चाहिए. इस दिशा में की गई पढ़ाई निश्चित ही सफलता दिलाती है. अक्सर परीक्षा के दिनों में माता- पिता कहते हैं कि सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई किया करो. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार रात्रि 3 से सुबह 6 बजे तक का समय ब्रह्म मुहूर्त माना है.
Vastu Shastra Tips News: समय योग, ध्यान और अध्ययन के लिए सबसे उत्तम
सूर्य इस समय घर के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है. यह समय योग, ध्यान और अध्ययन के लिए सबसे उत्तम माना है. वास्तुशास्त्र के अनुसार बच्चों की पढ़ाई वाला कमरा घर के उत्तर पूर्व भाग में होना जरुरी है. अगर आपको अपने घर में सुबह की धूप चाहिए तो अपना घर पूर्वमुखी बनाएं. अगर सूर्य सुबह 6 से 9 बजे तक आपके घर के पूर्व में रहेगा तो आपके घर की खुशियां हमेशा बनी रहती है.
- Advertisement -
घर में लक्ष्मी का वास रहता
घर में रोशनी होने से घर में लक्ष्मी का वास रहता है. सुबह के समय हवाएं उत्तर से पूर्व की ओर चलती हैं. उत्तर से चलने वाली हवाओं के घर में आने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. जिस घर में सूर्य की रोशनी पड़ती है वहां कभी नकारात्मकता प्रवेश नहीं करती।
दिल के मरीज़ों को क्यों नहीं पीना चाहिए ज़्यादा पानी?
9 से दोपहर 12 बजे तक सूर्य घर के दक्षिण-पूर्व में होना चाहिए. यह समय खाना बनाने,
नहाने व कपड़े धोने का होता है. ऐसे में आपको किचन और बाथरूम में धूप की जरूरत महसूस होगी.
वास्तु के अनुसार ये दोनों घर के दक्षिण पूर्व में होने चाहिए.
धूप से कई कीटाणु मरते हैं और आप स्वस्थ रहते हैं.
Vastu Tips News: विश्राम काल यानि आराम का समय
दोपहर 12 से 3 बजे तक विश्राम काल यानि आराम का समय होता है.
तो इस समय आप अपने बेडरूम में होते हैं. सूर्य अब दक्षिण में पहुंच चुका होता है.
तो इस समय आपको घर की दक्षिण दिशा में होना चाहिए.
आपको सीधे धूप के संपर्क में नही रहना चाहिए. सूरज इस समय पराबैंगनी किरणें छोड़ता है.
इन किरणों को मानव शरीर के लिए हानिकाराक माना गया है.
इन किरणों के सीधे संपर्क में आने से आपको तव्चा के कई रोग हो सकते हैं.