White Hair: आजकल सफेद बालों की समस्या आम हो गयी है गलत खानपान कारण आजकल काम उम्र में ही सफेद बाल नजर आने लगते है कई लोग तो बालो को काला करने के लिए आपने बालों पर ढाई ,मेहंदी डाई का प्रयोग करते है। लेकिन इसमें हानिकारक केमिकल्स होते है। जो की बालो को नुकसान पहुंचा सकती है।
अगर आप बिना साइड इफेक्ट्स के बालों को कला करना चाहते है। तो naturally चीजों का इस्तेमाल करें। सफ़ेद बालों को naturally काला करने के लिए आप चाय की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अंदिर टैनिक एसिड पाया जाता है। जो की बालों काला करने में मदद करता हैं , तो आइए जानते हैं। सफ़ेद बालों को काला के लिए चाय पत्ती का इस्तेमाल कैसे करें?
पवन ने मोनालिसा को बाहों में लेकर किया ये काम
White Hair: ब्लैक टी से धोए बाल
सफेद बालो को काला करने के लिए आप ब्लैक टी से आपने बालों को धो सकते हैं इसके लिए एक पैन में 2 कप पानी लें। इसमें 4 _5 चम्मच चायपत्ती डाल कर आछे से उबाले।और क़रीब 5 minte उबाले और उसके बाद गैस बन्द करदे।
- Advertisement -
उसको उठण्डा होने के लिए रखदे। फिर उसके बाद बालों को क़रीब 30 मिनट तक भिगो कर रखें। इसके बाद बालों सादे पानी से साफ क्र लें। इसको सप्ताह में 2 से 3 करने से आपके बाल काले होने लगेंगे।
Komal Rangili ने स्टेज पर कमरतोड़ लटके-झटकों और कमरतोड़ परफॉर्मेंस, देख लोगो के हो गए रोगकाटे खड़े
ब्लैक टी और कॉफी
सफ़ेद बालों को काला करने के लिए आप ब्लैक टी को कॉफी के साथ मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आप एक पैन में 2 कप पानी ले। इसमें 4 चम्मच चाय पत्ती और 2 _3 कॉफी पाउडर ड़ालकर अच्छी तरह उबाल लें।
इसके बाद करीब 1 के लिए बालों पर लगाकर रखें। फिर उसके बाद बालों को क़रीब 30 मिनट तक भिगो कर रखें। इसके बाद बालों सादे पानी से साफ क्र लें। इसको सप्ताह में 2 से 3 करने से आपके बाल काले होने लगेंगे।