Punjab Hindi News: पंजाब के महानगर लुधियाना में बुधवार को एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ठंड से बचने के लिए वो रात में कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे।
सुबह दोनों मृत पाए गए। पुलिस ने मकान मालिक की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर दोनों के शव निकाले और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाए।
सुबह होते ही सातवें आसमान से औंधे मुंह गिरा 24 कैरेट सोने का भाव, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
क्या है पूरा मामला
मृतकों की पहचान नेपाल मूल के करण (40) और उसकी पत्नी 38 वर्षीय पत्नी कमला के रूप में हुई है। यह दंपति यहां फोकल प्वाइंट फेज-5 में किराये के मकान में रह रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक जब शख्स फैक्ट्री नहीं गया तो उसके साथियों ने फोन किया। जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो फैक्ट्री कर्मचारी उसके कमरे पर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था।
13,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung का यह स्मार्टफोन, इसमें है 200MP का कैमरा
Punjab Hindi News: अभी तक इस जोड़े की कोई संतान नहीं है।
इसके बाद पुलिस और मकान मालिक की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर जब लोग कमरे में दाखिल हुए तो वहां पति-पत्नी के शव पड़े थे। दोनों के शरीर पर रजाई नहीं थी। माना जा रहा है कि पति-पत्नी की मौत दम घुटने से हुई है, क्योंकि इनके शरीर को और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है
घर में कहीं आग वगैरह भी नहीं लगी हुई थी। साथ ही कमरे में जले हुए कोयले मिले। इसी के साथ इस मामले में अहम जानकारी यह भी मिली है कि करण और कमला की शादी को करीब सात साल हो गए हैं और अभी तक इस जोड़े की कोई संतान नहीं है।
सुबह होते ही सातवें आसमान से औंधे मुंह गिरा 24 कैरेट सोने का भाव, जानें कितने रुपये सस्ता हुआ गोल्ड
ब्लोअर, हीटर और अंगीठी का करतें हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ख्याल
- सर्दियों में अगर अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखें. खिड़कियां हमेशा खोला रखें.
- सर्दी में अगर रूम के अंदर अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो घर में जरूरी ऐसा रास्ता रखें कि धुंआ बाहर जरूर निकलें.
- अंगीठी जलाकर उसके आसपास न सोएं.
- यदि अंगीठी जलाकर उसके पास सोते हैं तो नजदीक बाल्टी में पानी जरूर रखें. आग लगने के हालत में काफी सहायता मिलेगी.
- अंगीठी जलाकर जमीन पर न सोएं
- अस्थमा के मरीज को अंगीठी या हीटर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- हीटर का इस्तेमाल करें तो किसी सुरक्षित जगह पर रख दें.