Woman Responsible: शादी के बाद एक स्त्री पर पति और उसके पूरे पीढ़ी की खुशियों की जिम्मेदारी होती है। वह किसी घर में बस एक बहू नहीं बल्कि इज्जत बनकर जाती है। इसलिए एक विवाहित औरत को बहुत सोच-समझकर हर काम करना चाहिए।
माना जाता है कि पत्नी गुणवान हो तो वह एक बिगड़े हुए आदमी को भी सुधार देती है, उसकी असफलताओं को सफलता में बदलने की ताकत रखती है।
लेकिन, यदि पत्नी का स्वभाव इसके विपरीत हो तो इसका परिणाम परिवार के हर एक सदस्य को भुगतना पड़ सकता है। खुद पति भी कभी अपने जीवन में सुख का अनुभव नहीं कर पाता है।
महान कूटनीतिक और दार्शनिक आचार्य चाणक्य के नीतियों के संग्रह पुस्तक चाणक्य नीति में भी इस बात का जिक्र मिलता है, कि यदि पत्नी में पतन करने वाले गुण हो तो उसे छोड़ देना ही उचित होता है। खराब पत्नी की पहचान आप नीचे बताए गए लक्षणों से कर सकते हैं।
Saving scheme के लिए मोटी कमाई वाली सरकारी स्कीम, 1 लाख के निवेश पर मिलेगा 41 हजार का ब्याज
जो सोच-विचार कर ना बोले
चाणक्य नीति के अनुसार, ऐसी पत्नी के त्याग को सही माना गया है, जिसका अपनी वाणी पर वश न हो और जो बहुत कठोर शब्दों का प्रयोग करे। क्योंकि ऐसे लोग कुछ भी बोल देते हैं, जिससे बहुत बड़ी हानि हो सकती है। साथ ही इस तरह के लोग किसी दूसरे की भावना की चिंता नहीं करते हैं।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव! आइए जानें आपके शहर के ताजा रेट
Woman Responsible: बात को बिना समझे गुस्सा करे
गुस्सा आना इंसान की प्रकृति है लेकिन जब कोई इससे ग्रसित होता है, तो वह अपने आसपास के लोगों के जीवन को भी कष्टदायक बना देता है।
इसलिए आर्चाय चाणक्य कहते हैं, कि जिस पत्नी का स्वभाव गुस्सैल होता है, उसे अपने और अपने परिवार की खुशियों के लिए छोड़ने में ही भलाई है।
Haryana Roadways के पदों पर निकली भर्ती, जानिए वेतन और आयु सीमा
घर का माहौल खराब रखे
घर में अशांति करने वाली पत्नी के साथ जीवन कभी भी सुखदायी नहीं बन पाता है। उसके इस गुण का परिणाम पूरी पीढ़ी को उठाना पड़ सकता है, क्योंकि ऐसी स्त्रियां अपने बच्चों को भी अच्छे गुण नहीं सिखा पाती है।
नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार फुल चार्च करने पर चलेगी 450 किलोमीटर, जानिए फीचर्स और कब होगी लॉन्च
Woman Responsible: अच्छी पत्नी की पहचान क्या है
चाणक्य नीति के अनुसार, एक स्त्री अच्छी पत्नी तभी कहलाती है, जब वह अपने कर्म, धर्म और वचन से शुद्ध हो। उसे यह ज्ञात हो कि उसके द्वारा बोली गई बातों और किए गए कार्य का क्या परिणाम होगा। उसे अच्छी तरह और कम पैसों में भी घर चलाना आता हो। इसके साथ ही पति को प्यार करे हर सुख-दुख में उ