3D Curved Display: 20 से 25 हजार रुपये की रेंज में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला फोन लेना चाहते हैं, तो अमजेन पर चल रही iQOO Quest Days सेल में आपके लिए तगड़ा ऑफर है।
सेल में आप 8जीबी रैम और 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाले iQOO Z7 Pro 5G स्मार्टफोन को शानदार ऑफर में खरीद सकते हैं। सेल में यह फोन 22,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1725 रुपये तक कम कर सकते हैं।
यह फोन 1115 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 19,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। कल यानी 31 जनवरी को इस सेल का आखिरी दिन है।
ताऊ संग सपना ने लगाए झटकदार ठुमके, वीडियो देख अदाओं पर फिदा हुई पब्लिक
फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 3D कर्व्ड सुपर-विजन डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट ऑफर कर रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 64 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा शामिल है।
झुर्रियों से बचने के लिए हॉलीवुड हस्तियां भी अपनाती हैं ये उपाय
3D Curved Display: बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत
सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 4600mAh की बैटरी लगी है।
यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-C, जीपीएस और ड्यूल नैनो सिम जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन- ग्रेफाइट मैट और ब्लू लगून में आता है।