Suicide Note: करनाल में मां-बेटी द्वारा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है। महिला ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है। दोनों एक्टिवा पर सवार होकर घर से निकली थी। महिला की स्कूटी नहर किनारे मिली है। जिसके बाद पुलिस व गोताखोर नहर पर पहुंच है और गोताखोरों ने नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, लेकिन अभी तक मां-बेटी का कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
करनाल के सुभाष कालोनी में रहने वाले मनोज कुमार मल्होत्रा ने बताया कि कल वह काम पर गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी मीनू (55) व बेटी मेघा (28) घर पर थी। जबकि उसकी बेटा राधिका की शादी हो रखी है। शाम को जब वह घर पर पहुंचा तो घर पर कोई नहीं मिला। जबकि उसकी पत्नी की एक्टिवा वहां भी घर पर नहीं थी।
त्वचा पर लाल धब्बों से हैं परेशान? तो आइए जानते है उपचार
मेज मिला सुसाइड नोट मिला
पति ने बताया कि जब काफी देर तक मां बेटी घर नहीं लौटी तो उसने घर तलाशी ली तो मेज पर उसे सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट मिलने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी तलाश शुरू की तो कैथल पुल के पास एक्टिवा खड़ी मिली। जिसके बाद शक ओर भी ज्यादा गहरा गया कि दोनों ने छलांग लगाई है।
- Advertisement -
Suicide Note: मानसिक रूप से चल रही थी परेशान
मनोज ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। करीब दो साल से दोनों बीमार है और डिप्रेशन में थी। उनका इलाज भी चल रहा था,लेकिन वे दोनों काफी ज्यादा परेशान थे। सुसाइड नोट में दोनों ने जिक्र किया है कि वे अपनी जिंदगी से दुखी हो चुके है और अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे है इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। हमें उम्मीद नहीं थी कि डिप्रेशन में वे ऐसा कदम भी उठा सकते है।
रात को सोने से पहले दूध में ये चीज मिलाकर पीने से हो जाता है जीरो स्ट्रेस
जाने क्या लिखा है सुसाइड नोट में…
मां बेटी ने घर पर जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें लिखा है हमारे द्वारा किए गए सुसाइड में किसी का कोई हाथ नहीं है। हमरा वेट दिन प्रतिदिन घटने के कारण हम सहन नहीं कर पाए। हमारा इलाज सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है। 2 साल पहले भी यहीं से इलाज करवाया तो वेट गेन हो गया। पर इस बार दोबारा प्रॉब्लम होने कारण Weekness ज्यादा बढ़ चुकी है और अब कुछ ठीक नहीं हो रहा। सुसाइड नोट के अंत में दोनों ने मां बेटी ने अपने हस्ताक्षर कर रखे है।
कबूतरों की बीट आपके फेफड़ों को हमेशा के लिए कर सकती है खराब
Suicide Note: सर्च ऑपरेशन शुरू
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गोताखोर परगट सिंह ने अपनी टीम के साथ नहर पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। कई किलोमीटर नहर खंगालने के बावजूद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
- Advertisement -
तलाश में जुटी पुलिस
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि मां-बेटी के लापता होने की शिकायत मिली है और सुसाइड नोट भी मिला है। एक्टिवा कैथल पुल के पास से बरामद हुई है। जिससे दोनों द्वारा नहर में छलांग लगाई होगी। नहर में तलाश की जा रही है। अभी तक किसी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।