Petrol Diesel 16Mar Price: उत्तर प्रदेश में आम आदमी को पेट्रोल और डीजल के साथ बड़ी राहत मिली है क्योंकि आज मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के साथ पेट्रोलियम पदार्थों को भी बड़ी राहत दी है, जानिए… देश भर में आज यानि शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम हो गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार ने पेट्रोलियम प्लांट के बाद अब पेट्रोल और डीजल की दुकानों में कटौती की है।
Mamata Banerjee के माथे पर लगी गंभीर चोट, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
राष्ट्रीय स्तर पर ज़िला की खाड़ी में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा कंपनी के अनुसार भारत में कच्चे तेल की कीमत तय की जाती है। यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहर, गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर में तेल का क्या दाम है, आइए जानते हैं।
- Advertisement -
Petrol Diesel 16Mar Price: यूपी के प्रमुख शहर में तेल का क्या दाम है
लखनऊ
पेट्रोल 96.57 रु
डीजल 89.76 रुपये
कानपुर
पेट्रोल 97.50 रु
डीजल 90.86 रुपये
प्रयागराज
- Advertisement -
पेट्रोल 97.64 रु
डीजल 90.82 रुपये
आगरा
पेट्रोल 97.00 रुपये
डीजल 90.17 रुपये
- Advertisement -
वाराणसी
पेट्रोल 97.06 रु
डीजल 90.25 रुपये
मथुरा
पेट्रोल 95.99 रुपये
डीजल 89.16 रुपये
मेरठ
पेट्रोल 96.56 रु
डीजल 89.74 रुपये
ग़ाज़ियाबाद
पेट्रोल 96.58 रु
डीजल 89.75 रुपये
गोरखपुर
पेट्रोल 96.81 रु
डीजल 89.99 रुपये
नोएडा
पेट्रोल 96.59 रुपये
डीजल 89.76 रुपये
घर बैठे जानें कीमतें
आप एसएमएस कर पेट्रोल डीजल की दुकान से घर बैठे जान सकते हैं। यदि आप भारतीय तेल के उपभोक्ता हैं तो आरएसपी और अपने शहर के कोड के लिए 9224992249 नंबर पर संपर्क करें, बीपीसीएल उपभोक्ताओं के लिए आरएसपी और शहर के कोड के लिए 9223112222 नंबर पर संपर्क करें।
Sasur Aur Bahu: पति को नींद की गोली देकर रात में ससुर के कमरे में चली जाती थी बहू
इसके बाद आपको एसएमएस के जरिए सारी जानकारियां दे दी गई मांगें। एचपीसीएल उपभोक्ता एचपीप्राइस और सिटी का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर उपभोक्ता होगा।