Pakka Pul: गांव ऊंचा समाना में स्थित दरगाह पीर बाबा हजरत अली इलाही बख्श की पक्के पूल वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध लगभग 200 साल पुरानी दरगाह लोगों की आस्था का केंद्र है। इस दरगाह पर आषाढ़ माह में सभी धर्मों के हजारों लोग माथा टेक मन्नते मांगते हैं।
श्रद्धालु मनाते है कि लगभग 200 पूर्व गांव ऊंचा समाना में बड़ा जंगल था और जंगल चोर घांटी के नाम से प्रसिद्ध था। अंग्रेजों के शासनकाल में जंगल से शेरशाह शूरी राजमार्ग बनाने का प्रपोजल तैयार किया गया था। जब पूल का निर्माण किया जा रहा था तो पूल बार-बार टूट जाता। राजमार्ग बनाने वाले ठेकेदार को सपना आया कि सड़क निर्माण वाले रास्ते में हजरत अली इलाही बख्श की मजार है। इसलिए सड़क को मोड़ दिया जाए और रास्ते को मोड़ते ही पूल का निर्माण सही तरह से होने लगा। ठेकेदार ने इस मामले की जानकारी गांव ऊंचा समाना के ग्रामीणों को दी।
करनाल लोकसभा से मनोहर लाल को मिला टिकट, सिरसा से अशोक तंवर प्रत्याशी, सुनीता दुग्गल का काटा पत्ता
श्रद्धालु मनाते है कि
ग्रामीणों ने उस स्थान पर हजरत अली इलाही की मजार स्थापित कर दी। उनकी मजार स्थापित होने के बाद मजार के पुजारियों को स्वप्न आया। उसके बाद ग्रामीणों ने पांच मजारों की स्थापना की। आज पक्के पूल पर हजरतअली इलाही के साथ-साथ बहादुर अली दूरानी, मोहम्मद अली, सबर अली बोरी कोसर मल की दरगाह बनी हुई हैं। पीर बाबा की दरगाह पर साल के ज्येष्ठ आषाढ़ माह में बाबा पक्के पुल पर लगने वाले विशाल मेले में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते है
- Advertisement -
देखभाल करने वाला व्यक्ति हुआ बीमार तो अस्पताल में मिलने पहुंच गया हाथी, दिल को छुने वाला है ये VIDEO
Pakka Pul: वीरवार को लगता है मेला
गांव ऊचा समाना की दरगाह पीर बाबा हजरत अली इलाही बख्श की मजार पर वीरवार अल सुबह से बाबा के दर्शन करने के लिए हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, गुजरात, हिमचाल के साथ साथ पूरे भारत से श्रद्धालु माथा टेकने आते है।
नैशनल हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालक जिनको पता है कि दरगाह पीर बाबा हजरत अली इलाही बख्श की पक्के पूल वाले की मजार यहां है वो जाते जाते होर्न बजाकर और सर झुका कर अपनी हाजरी लगाते है या फिर कुछ देर रूक कर माथा टेक आगे बढ़ते है
दसवीं की छात्रा अचानक होने लगी मोटी, पेट में हुआ दर्द तब खुला ‘भयंकर’ राज!
उनका मानना है बाबा उनकी रक्षा करते है
औलाद हो या बच्चों की शादी बाबा के दर्शन जरुरी घर में औलाद हो या फिर बच्चों की शादी सभी दरगाह पीर बाबा हजरत अली इलाही बख्श की पक्के पूल वाले की मजार पर माथा टेकने और भंडारा लगाने जरुर आते है सबका मानना है कि ऐसा
करने से उनके घर में सुख शांति और बच्चे कामयाब होते है।