Shukla Mohalla Of Safidon: सफीदों के शुक्ला मोहल्ले में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक घर से कोबरा सांप निकल आया। घर के लोगों को जैसे ही एहसास हुआ कि वहां सांप है तो उन्होंने इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को दी. सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना वन्य जीव विभाग और स्नेकमैन सतीश फफड़ाना को दी गई। सूचना मिलने के बाद वन्य जीव अधिकारी मंदीप और स्नेकमैन सतीश फफड़ाना मौके पर पहुंचे।
बारात में पटाखों से भरा डिब्बा सिर पर रखकर करने लगे डांस,
घरेलू सामान में छिपा था कोबरा
घर में सांप होने की सूचना पाकर स्नेकमैन सतीश फफड़ाना मौके पर पहुंचे
जब उन्होंने घर की जांच की तो उन्हें घर के सामान में कोबरा सांप छिपा हुआ मिला.
- Advertisement -
काफी मशक्कत के बाद सतीश ने कोबरा को पकड़ लिया और घर से बाहर ले गए.
वन्य जीव अधिकारी मंदीप के साथ सतीश फफड़ाना ने कोबरा सांप को जंगल में छोड़ दिया।
सांप के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. इस मौके पर स्नेकमैन सतीश फाफड़ाना ने बताया
कि यह सांप काफी हानिकारक साबित हो सकता है और इसके द्वारा काटा गया
व्यक्ति केवल 30-40 मिनट तक ही जिंदा रह पाता है।
- Advertisement -
हैदराबाद में एक शख्स ने 1 करोड़ रुपये की ‘Lamborghini’ में लगाई आग
Shukla Mohalla Of Safidon: सतीश 30 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं
स्नेकमैन सतीश फफड़ाना ने बताया कि वह पिछले 30 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं
बड़ी संख्या में सांप पकड़ चुके हैं. जनता की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध हूं।
- Advertisement -
इसके अलावा वे लोगों को सांप पकड़ने की कला भी बता रहे हैं.
दिल्ली के मौसम का ताजा अपडेट; बढ़ती गर्मी के बीच फिर करवट लेगा मौसम
सतीश बताते हैं कि
उन्होंने चेन्नई, पुणे, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में सांप पकड़ने की ट्रेनिंग ली है.
लोगों तक पहुंचने के लिए स्नैकमैन सतीश कुमार ने हर नाई की दुकान पर अपना मोबाइल नंबर लिखे हुए पोस्टर लगाए हैं।
कोई भी व्यक्ति उन्हें कॉल करके उनकी सेवाएं ले सकता है।