Social Media Entertainment: सोशल मीडिया पर मनोरंजन का फुल डोज मौजूद है. अगर आप थोड़ा भी उदास या बोर महसूस करते हैं तो इंस्टाग्राम खोलें। ऐसे वीडियो मिलेंगे, इससे ज्यादा क्या कहा जा सकता है. फिलहाल इस आर्टिकल में भी हम आपको एक मजेदार वायरल वीडियो दिखाने जा रहे हैं. वैसे तो आपने दूल्हा-दुल्हन के डांस के कई वीडियो दिखाए हैं,
‘सुहागन चुड़ैल’ से निया शर्मा सालों बाद कर रही हैं वापसी,
लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाएंगे
उससे आपको पराई शादी में अब्दुल्ला दीवाना का असली मतलब समझ आ जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस वीडियो में न तो दूल्हे का डांस है और न ही दुल्हन का, बल्कि दूल्हे की छोटी भाभी ने ऐसा डांस करना शुरू किया कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा.
दिल्ली के मौसम का ताजा अपडेट; बढ़ती गर्मी के बीच फिर करवट लेगा मौसम
- Advertisement -
क्या सीन है?
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक दुल्हन एंट्री कर रही है.
चारों भाई दुपट्टा ओढ़े तैनात हैं और दुल्हन धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.
तभी उसकी छोटी बहन का डांस शुरू हो जाता है.
‘पालकी में होके सवार चली रे’ पर लड़की ने ऐसा डांस किया कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी.
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक बेहद मजेदार बात भी लिखी है.
- Advertisement -
कोमल डेस्टिनेशन नाम के पेज ने कैप्शन में लिखा, दुल्हन सोच रही होगी, बहन, प्लीज मेरी एंट्री बर्बाद कर दो।
इंद्री-यमुनानगर रोड पर हुआ हादसा,
Social Media Entertainment: इंस्टाग्राम पर मजेदार कमेंट्स
इस वायरल वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है
- Advertisement -
कि पास खड़ी महिलाएं लड़की को हटने के लिए कह रही हैं
लेकिन वह नहीं हट रही है. इस पर एक इंस्टा यूजर ने लिखा,
दुल्हन साइड वाले को इशारा कर रही है कि इसे हटाओ, मैं डांस करूंगी. बेचारी लड़की ने मुँह बना लिया। एक ने लिखा,
दुल्हन को इस लड़की पर गुस्सा आ गया होगा.
एक ने कहा, पहली बार किसी आंटी ने किसी शादी में अच्छा काम किया है.