Simple Question: जॉब इंटरव्यू देते समय हर कोई सतर्क रहता है। क्योंकि एक छोटी सी गलती भी आपके हाथ से मौका छीन सकती है। यकीन न हो तो इस शख्स को ही देख लीजिए। इंटरव्यू में पूछा गया एक साधारण सा सवाल। इसका जवाब बहुत ही आसान था और बहुत ही खूबसूरती से दिया जा सकता था। लेकिन इस शख्स ने ऐसा जवाब दिया कि 2 मिनट में ही हो गया आउट। इंटरव्यू लेने वाला भी सिर खुजाता रह गया। लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या?
सर्दी में फसलों को पाला लगने से बचाने के लिए अपनाये ये तरीका
जॉब इंटरव्यू देते समय हम सभी
अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार नर्वस एक्सपीरियंस से गुजरे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इंटरव्यू के लिए कितनी अच्छी तैयारी की है। सवाल आते ही आप नर्वस हो जाते हैं। आप स्क्रिप्ट की तरह जवाब नहीं दे पाते। कई बार नॉर्मल सवाल भी ऐसे आते हैं कि हम कंफ्यूज हो जाते हैं और गलती कर बैठते हैं। इस शख्स के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसे लगा कि उसने सही जवाब दिया है, लेकिन असल में उसने सवाल ही गलत समझ लिया था।
आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित : पूर्व मुख्यमंत्री मनेाहर लाल
- Advertisement -
Simple Question: सवाल था- आप आज यहां तक कैसे पहुंचे?
इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर पोस्ट करके कबूल किया कि कैसे उसने एक
गलती की वजह से नौकरी का मौका खो दिया। उसे सिर्फ़ 2 मिनट में ही नौकरी छोड़नी पड़ी। व्यक्ति
ने कहा, इंटरव्यू लेने वाली टीम ने मुझसे एक आसान सवाल पूछा था। आज आप यहाँ कैसे पहुँचे?
दरअसल, वे जानना चाहते थे कि मैं अपने करियर में यहाँ कैसे पहुँचा। लेकिन मुझे लगा कि वे पूछ रहे
हैं कि मैं ऑफिस कैसे पहुँचा। फिर क्या, मेरा जवाब बचकाना था और सवाल सुनते ही मैंने कहा…
- Advertisement -
“बस से”। यह सुनकर वहाँ मौजूद लोग हैरान रह गए और मैंने मौका खो दिया था। मुझे जाने के
लिए कहा गया।
विश्व कल्याण के लिए भारत विश्व शक्ति बनेगा
- Advertisement -
Simple Question: एक छोटी सी गलती और नौकरी चली गई
जब लोगों ने पोस्ट पर कमेंट करना शुरू किया तो हैरानी हुई। कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए
और बताया कि कैसे एक छोटी सी गलती की वजह से उन्होंने नौकरी का मौका खो दिया। एक यूजर ने लिखा,
मेरा इंटरव्यू वीडियो कॉल के ज़रिए चल रहा था। फिर सवाल पूछा गया, ‘आपका बैकग्राउंड क्या है?’ मुझे
लगा कि वे पूछ रहे हैं कि मेरा बैकग्राउंड क्या है? मैं आज तक इससे उबर नहीं पाया हूँ। एक अन्य ने अपना
अनुभव शेयर किया। लिखा, जब मैं 18 साल का था, तब मैंने जीपी रिसेप्शनिस्ट पद के लिए आवेदन किया था।
उन दिनों मैं स्पैम कॉल से बहुत परेशान था। इसलिए जब कॉल आया तो मुझे लगा कि यह भी स्पैम होगा। मैंने
टाल-मटोल वाला जवाब दिया। जवाब में दूसरी तरफ से खामोशी थी।