Again Mouse: हम सभी ने बचपन में ऋषि और चूहे की कहानी पढ़ी या सुनी है, जिसमें चूहे को बिल्ली बनने का मौका मिलता है और फिर अपने स्वभाव के कारण वह फिर से चूहे में बदल जाता है। बॉक्स ऑफिस पर ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का भी यही हाल है. वीकेंड बीतते-बीतते दोनों फिल्में ‘पुन: मूषक: भव’ यानी चूहे वाली स्थिति में फिर आ गईं। हालांकि, सिनेमाघरों में चल रही इन फिल्मों की रेस में सोमवार को 26वें दिन ‘मैदान’ ने बाजी मार ली है। लेकिन कमाई इतनी कम है कि कुछ नहीं हो पाता.
रोजाना खाली पेट पिएं इस खास चीज का पानी
ईद के मौके पर रिलीज हुई
अमित शर्मा के निर्देशन में बनी ‘मैदान’ ने 26वें दिन एक बार फिर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को पछाड़ दिया है. हालांकि, रविवार को 1.35 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को सोमवार को -66% का नुकसान हुआ। वहीं, पहले से ही लाखों की कमाई कर रही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को भी 60 फीसदी से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
शहद से हटाएं आंखों के नीचे के काले घेरे, अपनाएं ये 3 तरीके
Again Mouse: ‘मैदान’ ने सोमवार को 45 लाख रुपये की कमाई की
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ ने सोमवार को 45 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इस तरह 26 दिनों में फिल्म की कुल कमाई अब 48.85 करोड़ रुपये हो गई है. सोमवार को एक बार फिर सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या कम हो गई। 100 में से सिर्फ 9 सीटों पर ही दर्शक दिखे.
Bajaj अगले महीने भारत में लॉन्च करेगी दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल
30 लाख रुपये तक सीमित ‘बड़े मियां छोटे मियां’
वहीं अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे
मियां’ ने सोमवार को 30 लाख रुपये की कमाई की है. 26 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 64.05
करोड़ रुपये है। एक दिन पहले रविवार को वीकेंड की छुट्टी के बावजूद फिल्म ने सिर्फ 70 लाख रुपये
का बिजनेस किया था. सोमवार को सिनेमाघरों में इस फिल्म की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 8% रही.
रोजाना खाली पेट पिएं इस खास चीज का पानी; शरीर से खत्म हो जाएंगी ये 5 बीमारियां
Again Mouse: ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का विश्वव्यापी संग्रह
ये दोनों फिल्में ईद पर रिलीज होने के बावजूद डिजास्टर साबित हुई हैं। ‘मैदान’ का बजट जहां 235
करोड़ रुपये है, वहीं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. दोनों फिल्में देश
में तो फ्लॉप हुई ही हैं, दुनिया भर में कलेक्शन के मामले में भी इनकी हालत खराब है। जहां ‘बड़े मियां छोटे
मियां’ ने 26 दिनों में दुनिया भर में 109 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं ‘मैदान’ ने 65.90 करोड़ रुपये की
कमाई की है।