Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 3 दिनों बाद जन्मदिन है। 11 अक्टूबर को दिग्गज अभिनेता 82 साल के हो जाएंगे। अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन को खास मनाने के लिए उनका परिवार ही नहीं फैंस भी तैयारियों में जुटे हैं। दूसरी तरफ बिग बी अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने में जुटे हैं और केबीसी में अपनी जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्सों से लोगों को लुभा रहे हैं। इस बीच अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक और किस्सा सामने आया है। ये किस्सा उस रात का है, जब अमिताभ के जन्म से पहले उनकी मां तेजी बच्चन को लेबर पेन शुरू हुआ। जब पत्नी बच्चे को जन्म देने वाली थी, हरिवंश राय बच्चन ने दावे के साथ कह दिया था कि उनके घर बेटा ही होने वाला है।
दशहरा समारोह के लिए दिल्ली-नोएडा के कई रास्ते बंद
11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का 82वां जन्मदिन है
दरअसल, हरिवंश राय बच्चन का मानना था कि उनका बेटा यानी अमिताभ कोई और नहीं बल्कि उनके दिवंगत पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म हैं। तेजी बच्चन को जब 11 अक्टूबर 1942 को लेबर पेन शुरू हुआ, तब हरिवंश राय ने उनसे कहा- ‘उसके (अमिताभ) रूप में मेरे पिता की आत्मा आ रही है…’ चलिए आपको ये पूरा किस्सा बताते हैं।
सौरभ भारद्वाज सहित AAP के 5 विधायकों पर FIR
Amitabh Bachchan: बेटे को पिता का पुनर्जन्म मानते थे हरिवंश राय बच्चन
दरअसल, अमिताभ बच्चन से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा इस बार बिग बी ने नहीं, बल्कि आमिर खान ने सुनाया है। आमिर खान ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ स्पेशल गेस्ट के तौर पर शिरकत की, जिसका प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में आमिर खान, बिग बी से जुड़ा ये किस्सा शेयर कर रहे हैं। आमिर, शो में अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन का जश्न मनाते नजर आएंगे। नए प्रोमो में, आमिर खान को बिग बी से उनके दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन के बारे में चर्चा करते देखा जा सकता है।
बैंकों में यहां इस सप्ताह 4 दिनों तक रहेंगी छुट्टियां
आमिर खान ने बताया पूरा किस्सा
केबीसी प्रोमो में, आमिर ने बिग बी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया और कहा कि जिस दिन अमिताभ बच्चन का जन्म होना था, हरिवंश राय बच्चन ने तेजी बच्चन से कहा कि उनके घर बेटे का जन्म होने वाला है और ये उनके पिता प्रताप नारायण श्रीवास्तव का पुनर्जन्म होगा। प्रोमो में, आमिर खान अमिताभ से पूछते हैं, ‘क्या आपको वो दिन याद है जब आपका जन्म हुआ था?’ ये सुनकर अमिताभ पहले तो थोड़े चकित हुए फिर आमिर उनसे बोले- ‘अमित जी के पिता ने उनके जन्मदिन पर हुई घटनाओं के बारे में लिखा है।’ इसके बाद आमिर हरिवंश राय बच्चन की जीवनी का एक अंश पढ़ते हैं।
क्या अब इंडिया गठबंधन में पड़ेगी दरार
Amitabh Bachchan: बेटे के जन्म को लेकर हरिवंश राय बच्चन ने क्या लिखा था?
इसमें लिखा था– ‘तेजी ने जब मुझे जगाया और कहा कि मुझे प्रसव पीड़ा हो रही है, वह एक ब्रह्म
मुहूर्त था। जब उन्होंने मुझे जगाया, मैं एक जीवंत सपना देख रहा था और मैं उससे इतना प्रभावित
हुआ कि तेजी के साथ साझा किए बिना नहीं रह पाया। आधी नींद की ही अवस्था में मैंने उससे
कहा, ‘तेजी, तुन्हें बेटा ही होगा और मेरे पिता की आत्मा उसके रूप में आ रही है।’ बता दें कि
हरिवंश राय बच्चन ने 18 जनवरी 2003 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। जब उनका
निधन हुआ वे 95 साल के थे। वह नामे-माने कवि थे और ‘मधुशाला’ और ‘अग्निपथ’ जैसी अपनी
कृतियों के लिए जाने जाते थे।